किसी भी महिला को जब भी पता चलता है कि उसके बॉयफ्रेंड की कोई फीमेल फ्रेंड है तो वह खुद को इन सिक्योर फील करने लगती है।

ऐसी स्थिति में बहुत मुश्किल हो जाता है कि आप जेलस फील ना करें ऐसी स्थिति में किसी भी तरह कंट्रोल्स भी खतरनाक हो सकता है इससे बेहतर है कि आप अपने पार्टनर की फीमेल फ्रेंडशिप डील करने के लिए कुछ टिप्स का सहारा ले आज हम आपको बताते हैं 'बाहरवाली' से निपटने के कुछ उपयोगी टिप्स।

1 अगर आप अपने बॉयफ्रेंड की फीमेल फ्रेंड के साथ डील कर रही हैं तो किसी भी सूरत में अपना आपा ना खोये जहां तक हो सके खुद को टेंशन और डिस्कम्फर्ट से दूर रखें मुमकिन है की यह चीजें आपके अंदर हो पर इसे अपने व्यवहार में ना आने दे यह आपके लिए बदनामी का कारण बन सकती है कहने का मतलब है कि अपने आपको रिलैक्स करें यह न भूलेंगे आप अपने बॉयफ्रेंड की दोस्त से डील कर रहे हैं ना कि इसकी लवर से और ये ध्यान रखे की वह आपसे प्यार करता है।

2 अगर आप उससे अकेले में आमने-सामने नहीं मिलना चाहती है तो कोई बात नहीं आप उस लड़की को हैंग आउट के लिए इनवाइट करें साथ ही आप अपने बॉयफ्रेंड और दूसरों दोस्तों को भी साथ लेकर जाएं अगर उस लड़की का कोई बॉयफ्रेंड हो तो आप उसे भी इनवाइट करें इस हैंग आउट के दौरान आप ही देख पाएंगे कि जब लड़कि आपके बॉयफ्रेंड इर्द गिर्द किस तरह घूमती है और आपके बॉय फ्रेंड के साथ किस तरह बिहेव करती है।

3 अगर आपके बॉयफ्रेंड के पास किसी फीमेल फ्रेंड के फोन कॉल या मैसेज ही जाते हैं तो बेवजह तनाव ना पाले आप उससे उस फीमेल फ्रेंड के बारे में सीधे पूछ ले कभी भी खुद को नकारात्मक विचारों से तकलीफ ना पहुंचाएं हो सकते हो वो फ्रेंड उसके साथ काम करती हूं या पहले से शादीशुदा हो यह भी तो देखिए आपका बॉयफ्रेंड आप पर कितना विश्वास करता है।

नंबर 4 अब आप उस लड़की को गायब तो नहीं कर सकती है अगर आपको पसंद नहीं है तो आप उसे इग्नोर करें आपके पार्टनर की फीमेल फ्रेंड पर ध्यान ना दें एक बात जान ले जब तक आपका पार्टनर आपके साथ हैं आप उसके लिए किसी दूसरी महिला से ज्यादा महत्वपूर्ण है इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32QjDmi
0 comments: