क्या एक ही फोन में दो व्हाट्सएप चलना सम्भव है ? यहां जाने इसकी पूरी जानकारी

आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन में डुअल सिम का ऑप्शन होता है। 

Ek Phone Me Do WhatsApp kaise chalaye ? (With images) | Using siri ...

ऐसे में आपके दिमाग में आता होगा की यह संभव है कि दोनों नंबर से व्हाट्सएप यूज कर पाए अगर आपके दिमाग में आता है तो यह आपके बता दें कि यह आज के जमाने में बिल्कुल संभव है आजकल ज्यादातर स्मार्ट फोन में 'एप क्लोनिंग'  का फीचर  पहले से मौजूद होता है यह एप Cloning, Dual App या App Twin  के नाम से हो सकता है यहां क्लिक करके आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी। 

Ek Phone Me Double Whatsapp Kaise Chalaye in Hindi

लिस्ट में जितने भी ऐप होंगे सभी का क्लोन संभव है मतलब अगर लिस्ट में मैसेंजर और फेसबुक शामिल है तो आप एक फोन में ही दो मैसेंजर और दो फेसबुक चला सकते हैं आपको बताते  हैं कि कैसे एप क्लोन को कैसे यूज करना है। 

How to install two Whatsapp Accounts in dual SIM Android Phone ...

सेटिंग में जाकर एप क्लोन के ऑप्शन को क्लिक करें वहां आप इसका नाम भी बदल सकते हैं ,सेटिंग में वापस होम स्क्रीन पर जाएं और क्लोनएप पर क्लिक करें यहां आपसे नंबर मांगा जाएगा आप जिस नंबर से दूसरा व्हाट्सएप इस्तेमाल करना चाहते हैं वह नंबर टाइप करना है नंबर वेरीफिकेशन के लिए उस नंबर से मैसेज सेंड किया जाएगा ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद आपको सभी ऑप्शन एक्सेप्ट करते हुए आगे बढ़ना है। 

Two Ways to Use Two WhatsApp Accounts in Samsung Devices 2019

प्रोसेस पूरा होने के बाद आप एक फोन में दो व्हाट्सएप चला पाएंगे अगर सेटिंग में आपको डुएल एप का ऑप्शन नहीं मिल रहा है या आपके स्मार्टफोन में इसकी कोई सुविधा नहीं है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है अगर आप हम आपको बताते हैं कि कैसे दो अकाउंट चलाई जा सकते हैं इसके लिए आपको प्ले स्टोर सेApp Cloner, Multi Accounts, 2 Lines for Whazzap, CM AppClone जैसे ऐप को डाउनलोड करना होगा। 

install two whatsapp on jailbroken iphone 2017 - YouTube

इसके जरिए आप दो अकाउंट एक स्मार्टफोन में चला सकते हैं . 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/306L1t1

0 comments: