योगिराज में इतने गेंगस्टरो का हुआ तमाम ,और इतने जवानो को मिली शहादत

कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे और उसके गुर्गो  का  खात्मा के बाद सूबे में सियासी घमासान मचा है। 

योगीराज में एनकाउंटर में मारे गए ...

विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर है मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है यह पहला मामला नहीं है जब योगी सरकार में एनकाउंटर को लेकर सवाल उठ रहे हैं इससे पहले भी सरकार की 'ठोको नीति' को लेकर विपक्ष सवाल करता रहा। 

योगीराज में बदमाशों की शामत, 15 शहरों ...

3 साल से ज्यादा के कार्यकाल में अब तक पुलिस ने यूपी के 10 जिलों में 6126 एनकाउंटर किए इनमें 122 दुर्दांत अपराधी ढेर हुए हैं जबकि 13 जवान शहीद हुए 8 पुलिसकर्मी तो कानपुर के चौबेपुर में शहीद हुए 24 मार्च 2017 से 10 जुलाई 2020 के बीच एनकाउंटर किए हैं जिनमें इस दौरान 13,308 जेल की सलाखों के पीछे भेजे गए 2293 ऐसे थे जिन्हें मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए। 

The Working Style Of Police Turned Into Yogiraj, Two Encounter In ...

योगीराज के ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने विकास दुबे एन्ड गेंग समेत 126 दुर्दांत अपराधियों को ढेर किया हालाँकि मुठभेड़ के दौरान पुलिस वाले भी गोली लगने से घायल हुए जबकि १३ को सहादत  प्राप्त हुई है अब तक के योगीराज में सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ और आगरा में हुए मेरठ में कुल 2070 में पुलिस ने 3792  में अपराधी गिरफ्तार किए इनमें से 1159 गोली लगने से घायल है जबकि 59  को पुलिस ने गोली से मार गिराया। 

योगीराज: हर रोज 3 एनकाउंटर, 7 ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fqavYP

0 comments: