पिछले एक पखवाड़े से आसमान पर चढ़े टमाटर के दाम घटने का नाम नहीं ले रहे हैं।
सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने टमाटर के बढ़े दामों को लेकर कहा है कि यह कमी वाला मौसम है साथ ही इस मौसम में टमाटर जल्दी खराब होने की भी आशंका रहती है आपूर्ति ठीक होते ही इसके दाम सामान्य हो जाएंगे।
मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर शहरों में टमाटर ₹80 किलो बिक रहा है गुरु ग्राम,गंगटोक , सिलीगुड़ी और रायपुर में टमाटर ₹70 किलो के भाव में बिक रहा है जबकि गोरखपुर कोटा और दीमापुर में₹80 के हिसाब से इसकी बिक्री हो रही है मेट्रो शहरों में टमाटर 60 से 70 रूपये किलो बिक रहे है।
लॉकडाउन के बाद टमाटर ₹20 किलो बिक रहा था लेकिन अचानक यह 70 से ₹80 किलो तक पहुंच गया है जहां टमाटर ज्यादा होता है वहां भी इसके दाम ज्यादा बढ़े हुए हैं आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में यह ₹37 किलो बिक रहा है चेन्नई में ₹40 किलो और बेंगलुरु में ₹46 किलो है।
उत्तर प्रदेश ,राजस्थान ,झारखंड ,पंजाब, तमिलनाडु ,केरल जम्मू और कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में टमाटर का उत्पादन कम होता है टमाटर की सप्लाई के लिए बड़े उत्पादक राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है देश में सालाना लगभग एक करोड़ 9700000 टन का उत्पादन होता है जबकि खपत एक करोड़ 1500000 टन है टमाटर की देखा देखी कुछ और सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं जिनमें आलू सबसे ज्यादा महंगा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Ze109u
0 comments: