बकरे का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसको देखकर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे।
जानवरों की फनी वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं इस वीडियो में बकरे ने शख्स ने अपनी पिटाई का बदला लिया उसने पीछे पीछे से शख्स की पीठ पर जोरदार धक्का मारा इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है।
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि बकरा खड़ा होकर शख्स की तरफ देखता है तो पास आकर उसे पाइप से मारने की कोशिश करता है वह पीछे हट कर खुद को बचाता है फिर गुस्से में जा रहे शख्स के पीछे दौड़ते और उछलकर पीछे से उसको धक्का मारता है जिससे वह गिर गया और बकरा वापस पीछे हट लौट आया।
'
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा जिंदगी बूमरैंग हैं आप जो देते हैं वह आपको मिलता है' इस वीडियो को 19 जुलाई की शाम को शेयर किया गया था जिसकी अब तक 6000 से ज्यादा व्यूज हो चुके साथ 600 से ज्यादा लाइक्स और1oo से ज्यादा रिट्वीट्स और कमेंट से आ चुके हैं।
Life is a Boomerang...You get what you give👍 pic.twitter.com/061OKCJH2h
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 19, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZGIGpU
0 comments: