चीन करेगा दूसरे देश में कोरोना वेक्सीन का तीसरा ह्यूमन ट्रायल ,यहां जाने देश का नाम

बांग्लादेश  ने चिकित्सा के नियामक निकाय ने कोरोना वायरस के खिलाफ एक चीनी कंपनी द्वारा विकसित किए जा रहे कोविड-19 के टीके के अंतिम या तीसरे चरण के मानव परीक्षण को रविवार को मंजूरी दे दी। 

Human trials of Indian COVID-19 vaccine candidates mark 'beginning ...

बांग्लादेश मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने चीनी कंपनीशिनोवेक  बायोटेक लिमिटेड द्वारा टिके के अंतिम चरण का परीक्षण करने की मंजूरी दे दी ढाका के  इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च करने की अनुमति मांगते हुए रिसर्च प्रोटोकॉल सौंपा था। 

Coronavirus vaccine: Nod for human trials marks beginning of end ...

BMRC  के निदेशक महमूद उज जहान ने कहा की  का हमारी नेशनल रिसर्च एथिक्स कमिटी ने सिनोवेक के कोविड-19 के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए हमने अनुमति  दे दी है। 

Zydus Cadila begins human trials of its potential Covid-19 vaccine ...

उन्होंने बताया कि नियामक संस्था ने  ICDDRB  के प्रस्ताव की समीक्षा करते हुए चीन में सिनोवेक के शोध मेंप्रगति  का ध्यान करते हुए टीके की संभावना और सुरक्षा के मुद्दों के साथ-साथ बांग्लादेश के लाभ पर विचार किया। 

coronavirus vaccine: Oxford university begins enrolling over 500 ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hgEiDT

0 comments: