OMG :इस मंदिर की झील में दूर से ही चमकता है लाखो का खजाना लेकिन एक रूपया तक चोरी नहीं होता !!

भारत के इतिहास में कई कई ऐसी बाते है जिनके मुताबिक देश कभी सोने की चिड़िया हुआ करता था लेकिन विदेशियों के लूट लेने के बाद भारत में अब खजाने देखने को भी नहीं मिलते। 


 लेकिन  आज हम आपको ऐसे एक मंदिर के बारे में बताते जिसमे सामने खजाना पड़ा रहता है लेकिन कोई उसको हाथ तक नहीं लगता भारत में कई ऐसे मंदिर है जिनमे अरबो खरबो का खजाना दबा हुआ पड़ा है। 


 इनमे कुछ मंदिरो में तो चढ़ावे के रूप में करोड़ो रूपये आते लेकिन वो किसी की नजर में नहीं होते लेकिन एक ऐसा मंदिर है जिसमे खजाना खुले में पड़ा रहता है और कोई उसे हाथ तक नहीं लगता ये मंदिर हिमाचलप्रदेश में कमरूनाग झील के पास स्थित है और यह मंदिर कमरूनाग देवता को समर्पित है। 


इस मंदिर तक पहुंचने के का राश्ता काफी कठिन है इस मंदिर के पास ही कमरूनाग नाम की एक झील है इस झील में हज़ारों भक्‍त सोने-चांदी के गहने और पैसे चढ़ाते हैं वो ये सब अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए करते है। 


ना जाने कितने सालो से ये परमरपा यहाँ पर चली आ रही है और इस झील में अरबो खजाना दबा हुआ है आपको दूर से ही झील के अंदर धन दौलत  चमकती नजर आ जाएगी लेकिन कोई भी यहाँ पड़े खजाने को चुराने की कोशिश नहीं करता। 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2CTfz9H

0 comments: