विकास दुबे ने अपने 35 साल के अपराधिक जीवन में अरबों रुपए की संपत्ति बनाई है।
इनमें से 80 फ़ीसदी संपत्तियां विकास दुबे या उसके परिवार के सदस्यों के नाम नहीं है जमीन पर अवैध कब्जा ,वसूली, हत्या की सुपारी, शराब ,जुए और हथियार के धंधे से हुई कमाई दूसरों के सफेद धंधे में निवेश करता था शहर व आसपास के जिलों में प्रदेश के बाहर उसके दर्जन भर से अधिक ऐसे लोग हैं जो उसका आर्थिक साम्राज्य चला रहे है जब आज भी इनमें से एक हैं यही वजह है कि जय जैसे तमाम साधारण नौकरी पेशा या दुकानदारी करने वाले लोग कुछ ही वर्षों में करोड़पति बन गए।
एसटीएफ और पुलिस की जांच में सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने विकास दुबे और उसकी सहयोगी यों की चल -अचल संपत्तियों का ब्यौरा मांगा है जल्द ही ईडी टीम कानपुरा कर मामले की जांच शुरू कर सकती है जय वाजपेयी और उनके परिवार सदस्यों के पास देश और विदेश में दर्जन संपत्तियां होने की जानकारी मिली है कानपुर में प्रदेश के प्रमुख शहरों उत्तराखंड मुंबई में 21 फ्लैट12 मकान है इनमें छह मकान आर्य नगर में ,एक अपार्टमेंट में 8 फ्लैट और पनकी में एक ड्यूप्लेक्स भी शामिल है इसकी अनुमानित कीमत 30 करोड़ रूपये आंकी गई है इसके अलावा एक फ्लैट दुबई में है और करीब10 करोड़ का फ्लैट में है जानकारी भी आ रही है कि विकास ने पिछले 3 वर्षों में 14 देशों की यात्राएं की और करोड़ों रुपए खर्च किए।
हाल ही में उसने लखनऊ में इसकी कीमत 20 करोड़ रूपये हैं विकास जी मेवाड़ जय वाजपेई के बीच अक्सर लाखों रुपए का लेनदेन होता था इसके लिए खाते अलग-अलग इस्तेमाल किए जाते थे पुलिस और एसटीएफ ने ईडी को देने के लिए अलग-अलग बैंकों से लेनदेन के सबूत जुटाए हैं बताते हैं कि जय का भारतीय स्टेट बैंक की रामकृष्ण नगर में शाखा में खाता है इस वर्ष में इस खाते से करीब ₹10000000 का लेनदेन हुआ करीब ₹700000 विकास ने खुद ही निकाले यह रकम कहां से आती थी किस काम में लगाई जाती थी इसका कुछ पता नहीं जय की पत्नी श्वेता के खाते से ही साल भर में 60 लाख रूपये का लेनदेन हुआ 45 लाख रुपये खुद श्वेता ने निकाले बाकी रकम चेक के जरियाअन्य लोगों की निकाली एसटीएफ की जांच में सामने आया कि विकास औरजय परिवार के बीच नियमित रूप से लेनदेन होता था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/325HmhX
0 comments: