शादी के बाद लोग मार रहे है बच्चे के लिए ताना तो इस तरह से संभाले लोगो को

एक बार शादी हो जाने के बाद दोस्तों ,रिश्तेदार फैमिली प्लानिंग का सामना सवाल करने लगते हैं। 

Financial Planning Tips Of Newly Married Couple - शादी के ...

इस तरह की स्थिति का सामना पति पत्नी दोनों को करना पड़ता है कपल का आपस में खुश रहना काफी जरूरी है और अपने बच्चे के बारे में फैसला भी उनसे बेहतर कोई और नहीं ले सकता है मगर शादी के बाद हस्बैंड और वाइफ के लिए लोगों से मिलना काफी चैलेंजिंग हो जाता है हर जगह उनसे परिवार बढ़ाने को लेकर ही सवाल किया जाता है इस तरह की स्थिति में आप दोनों अपना धैर्य बनाकर रखने की जरूरत है आज हम आपको बताते हैं अगर कोई आपको बेबी प्लैनिंग का सवाल करे तो उसे कैसे हैंडल करें। 

शादी के बाद नहीं होगा पछतावा अगर ...

1 गुस्सा ना करें :आमतौर पर लड़कियों से शादी के बाद यह सवाल पूछा जाता है कि बच्चा कब प्लान कर रही है मगर कई बार लड़के भी सवाल से बच नहीं पाते हैं आप इस तरह के सवाल को ज्यादा तवज्जो ना दें आपको ऐसी स्थिति में अपने इमोशनल पर कंट्रोल रखना होगा धैर्य से काम लें और इस तरह की सवाब का उल्टा जवाब देने से बचें। 

क्या फैमिली प्लानिंग के लिए तैयार ...

2 शर्माना छोड़े :परिवार बढ़ाने के सवाल पर झिझक होती है और कई लोगों के चेहरे तो शर्म से लाल हो जाते हैं आपके झिझक  के बारे में जब सामने वाले को पता चल जाता है तो वह परेशान करने के लिए बार-बार यही विषय लेकर बैठ जाते हैं आप जब खुलकर अपनी बात कहना सीख जाएंगे तो लोग आपको इरिटेट करना भी छोड़ देंगे। 

20 Tips: शादी से पहले करें शादी के बाद की ...

 3 मानसिक रूप से खुद को तैयार रखें :अगर आपने फैमिली प्लानिंग नहीं की है तो बेबी प्लैनिंग के सवालों से घबराने की जरूरत नहीं है इन सवालों से खुद पर दबाव ना बनाएं आप और आपके पार्टनर से बेबी के लिए शारीरिक और मानसिक तौर से तैयार हो तभी इस बारे में सोचें लोगों को सवाल करने की आदत होती है इसलिए आप उनकी बातों से परेशान ना हो सवाल को मजाक में टालने की कोशिश करे। 

अप्रेल से मई तक शादी के बंधन में बंधे ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fno77p

0 comments: