क्या कोरोना वायरस हवा में फेल सकता है अब भारत की ये बड़ी संस्था करेगी इस दावे की जाँच

अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं और डब्ल्यूएचओ के निर्देश के बाद दुनिया भर में सबसे बड़ी बहस की जा कोरोना वायरस एयरबोर्न  है और क्या कोरोना संक्रमण  हवा में भी फैल सकता है। 

Corona havoc:Know which test is to be done to avoid corona virus ...

अब सीएसआईआर कोरोना वायरस के हवा में फैलने के दावे की जांच करेगा इसके लिए हैदराबाद और चंडीगढ़ के संस्थानों से सैंपल लिया जाएगा इसकी रिपोर्ट 15 दिन में आ जाएगी सीएसआईआर ने यह पता लगाया लगाएगा की कोरोना संक्रमण हवा में कितनी देर तक रहता है। 

हवा से फैलता है कोरोना वायरस, अब ...

सैकड़ों वैज्ञानिकों का दावा है कि हवा में कोरोना वायरस के छोटा कण  मौजूद रहते हैं जो लोगों को संक्रमित कर सकते हैं वही सीआईएसआर कोरोना वायरस एयरबोर्न है या नहीं इस दावे की सच्चाई के लिए जांच में जुट गया है। 

Coronavirus ke bare me : जानलेवा वायरस का नाम ...

भारत सरकार अस्पतालों की हवा की जांच करेगी जो  15 दिनों में आएगी सीएसआईआर की तरफ से हैदराबाद फॉर सेल्यूलर एंड मॉलेक्युलर बायोलॉजी और चंडीगढ़ के इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हवा का सैंपल लिया जाएगा जहां कोरोना वायरस का लोड ज्यादा हो सकता है वहां से सैंपल लिए जाएंगे। 

What distance is enough for Social Distancing? Dutch Study claims ...

फिर उस हवा की जांच की जाएगी उसके आधार पर यह तय किया जाएगा कि हवा में कितनी दूर तक और कितने समय तक कोरोना संक्रमण रह सकता है तकनीकी रूप से व्यक्ति 5 मिनट तक बात करता है तो 3000 से ज्यादा ऐसे हैं जो कोरोना हो सकते हैं ज्यादा दूर तक नहीं जा सकते। 

Corona Virus: Symptoms of COVID-19 is mask good for this or not ...

सीआइएसआर का मानना है कि कोरोना वायरस हवा में फैलने संबंधित 239 वैज्ञानिको के दावे से  घबराने  की जरूरत नहीं है  वायरस हवा में अस्थाई तौर पर मौजूद रहता है इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वायरस हर जगह पहुंच रहा है और हर किसी को संक्रमित कर  रहा है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3frQKQP

0 comments: