कोरोना का डर फिर से ला रहा है देश में सन्नाटा ,इन जगहों पर फिर से लागु हो रहा है सम्पूर्ण लॉकडाउन

देश में कोरोना के मामले 9 लाख तक पहुंच चुके हैं और एक बार फिर से  लॉक डाउन लौटता दिख रहा है। 

six districts of bihar lockdown due to corona virus|बिहार ...

देश के कई शहरों में आज से एक बार फिर लॉक डाउन लागू हो रहा है यह सख्ती साफ़  बता रही है कि जिंदगी की रफ्तार को रोकना ही कोरोना को रोकने का इकलौता रास्ता माना जा रहा है दरअसल हर रोज एक नए रिकॉर्ड बना रहे कोरोना के मामले में डराने लगी है कुल केस की तादाद आज नौ लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। 

LIVE UP Lockdown 4.0 Guideline News Update LockDown 4 UP New ...

आईएमए का कहना है कि अब तक 93 डॉक्टर कोरोना की वजह से जान गवां चुके हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन कह रहा है कि हालात अभी और बिगड़ेंगे  ऐसे में सवाल यह है कि अनलॉक  से हालात बिगड़ रहे हैं तो क्या फिर से सख्ती  की जरूरत महसूस की जाने लगी है कई राज्यों ने फिर से मंगलवार को लॉकडाउन का फैसला लिया है अनलॉक की छूट से कोरोना के पैर पसारने की मदद मिल रही है। 

Lockdown 4.0 Guidelines Declared: Lockdown extended till 31 May ...

बेंगलूर और पुणे में आज से होगा लॉकडाउन आज से रात से बेंगलुरु समय दक्षिण कर्नाटक में 1 हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया जा रहा है महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी चिंचवड में आज रात 10:00 दिनो  का लॉकडाउन लागू हो रहा है। 

Is country heading towards lockdown again: क्या सीमित ...

पुणे में 14 जुलाई से 23 जुलाई तक लॉक डाउन लागू रहेगा जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है   ग्वालियर में 1 हफ्ते का पूरा लॉकडाउन लगा दिया गया है कोरोना  को काबू करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद ,वडोदरा, सूरत में सरकारी बसों को बंद कर दिया गया है ग्वालियर में 1 दिन में  191   केस आये तो  आज शाम 7:00 से 1 हफ्ते तक पूरा लॉक डाउन लागू  हो रहा है यहां पर बिल्कुल कर्फ्यू की तर्ज पर सख्ती  होगी वहीं उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को लॉक डाउन रहेगा। 

Carbon emissions drop by up to 17 percent worldwide during ...

वाराणसी में 5 दिनों तक आधे दिन का लॉक डाउन रहेगा पाबंदियां शाम के 4:00 बजे बाद से लागू हो जाएगी कुल मिलाकर सभी जिले कोरोना से सहम गई हैं शहरों में सन्नाटा पसरा रहा है लॉक डाउन का दौर फिर आ रहा है लेकिन अब यह भी तय है जाओ खुद लोगों को एहतियात बरतने ,मास्क का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग से ही होगा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OovXBW

0 comments: