उत्तर प्रदेश के कानपुर एनकाउंटर से जुड़े एक मामले का खुलासा हुआ है।
पता चला है कि बदमाश विकास दुबे और उसके साथियों ने किसी की भी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं किया था शिकायतों में रिकॉर्ड में यह बात सामने आई है विकास और उसके गुर्गो के खिलाफ किसी भी थाना या तहसील में जमीन इनकरेजमेंट की कोई शिकायत नहीं मिली।
करीब आधा दर्जन सरकारी विभाग की ओर से रिपोर्ट में यह बात सामने आई है जिला प्रशासन ने रिपोर्ट एसआईपी को भेजी है हालांकि कहा गया है कि विकास की सह पर बिकरू गांव के 3 किसानों की करीब 3 हेक्टर जमीन पर कब्जा करने की मौखिक शिकायत जरूर की गई थी।
विकास दुबे और उसके गुर्गों की ओर से कब्जाई जमीनों की शिकायत की रिपोर्ट तहसील और थाना से तलब की थी रिपोर्ट के अनुसार बिकरू गांव की न्याय पंचायत दिलीप नगर के बोझा, विरोहा, मरहमतनगर, कीरतपुर, बसेन, भीटी, पूरा बुजुर्ग, देवकली, शिवराजपुर, कंजती और रामपुर सखरेज गांवों में जांच करवाई गई. अब बिल्हौर तहसील, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, पंचायत, केडीए, नगर निगम, हाईवे अथॉरिटी समेत कई विभागों ने रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है।
जांच में सामने आया है कि विकास दुबे व उसके साथियों के खिलाफ कोई भी शिकायत नहीं आई है एडीएम फाइनेंस वीरेंद्र पांडे ने इसकी पुष्टि की मीडिया रिपोर्ट में कहा कि बिल्हौर तहसील में विकास दुबे की शपथ गांव के 3 किसानों की 3 हेक्टर जमीन पर कब्जा जरूर किया गया गफूर खान की जमीन पर छोटे अब्दुल जमीन की जमीन परगयादीन और रईस की जमीन पर रामचंद्र का कब्जा किया गया है सभी ने मौखिक रूप से शिकायत की थी।
वहीं विकास दुबे और उसके साथियों के खिलाफ वह माफिया पोर्टल पर भी कोई शिकायत नहीं हुई है राजस्व विभाग की ओर से पूरा पोर्टल खंगाला है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30jpBcq
0 comments: