भारत में कोरोना को लेकर आयी बुरी खबर ,समय से पहले बढ़ रहे है कोरोना के मरीज ,अगले साल तक इतने करोड़ कोरोना मरीज होने की संभावना

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। 

Coronavirus In India: State Wise Cases In India - भारत में ...

 देश में कोरोना केस अब तक 10 . 50  लाख के करीब पहुंच गए हैं कोरोना के मामले में लेकर विशेषज्ञों अनुमान था कि देश में जुलाई के चौथे सप्ताह में यह आंकड़ा 10,लाख के पार पहुंचेगा लेकिन यह 5 दिन पहले ही पूरा हो गया ऐसे में विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि कोरोना की रोकथाम के लिए सही कदम नहीं उठाए गए अगले साल जनवरी तक कोरोना मरीजों की संख्या 3 करोड़  के पार पहुंच सकती है विभिन्न गणितीय मॉडल के आधार पर कोरोना पर नज़र रखने वाले विशेषज्ञ ने जो उनके मायने में कोरोना के रोजाना बढ़ रहे मामलों को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी। 

Coronil Row: Notice To Jaipur Hospital For Conducting Trials Of ...

बता दें की  1 जुलाई से लेकर 16 जुलाई के बीच में ही 5 लाख  से अधिक और उनके सामने आ चुके हैं विशेषज्ञों के मुताबिक जुलाई खत्म होने तक 1 महीने में सात से आठ लाख के करीब पहुंच सकता है कि डाटा विशेषज्ञ जेम्स विल्सन का कहना है कि देश में केवल कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर ही डाटा किया जा रहा है जबकि हालात काफी खराब हुए  जा रहे हैं उन्होंने कहा कि   कोरोनाग्राफ जिस तेजी से बढ़ रहा है उसे देखने के बाद हमारी टीम ने 26 जून को ही जुलाई की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट पेश की थी। 

Coronavirus LIVE: Record 6,767 new cases, 147 deaths in last 24 ...

केवल जुलाई के महीने में ही आठ लाख के करीब कोरोना के मरीजों का बढ़ जाना काफी चिंता का विषय है दिल्ली एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के मुताबिक तेजी से आगे बढ़ रहे हैं उसे देखने के बाद ही इसे भले ही पीक ना  कहा जाए लेकिन उसका संकेत जरूर माना जा सकता है। 

कोरोना: भारत में 2 लाख 80 हज़ार के करीब ...

देश में कोरोना अपनी पीठ की ओर आगे बढ़ रहा है कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए बंगलौर स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान के शोधार्थियों ने भी गणितीय मॉडल पेश किया है आईआईएमसी के शोधार्थियों के मुताबिक जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसके आधार पर अगले साल जनवरी तक भारत में मरीजों की संख्या करीब तीन करोड़ होने की आशंका व्यक्त की गई है बताया जा रहा है कि सितंबर तक देश में मरीजों की संख्या 35 लाख के करीब हो सकती है। 

China bans citizens from booking overseas tours amid Wuhan ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30q9byP

0 comments: