भारत के चीनी एप्स को बेन करते ही टिकटॉक की हो गयी ऐसी हालत ,बेचकर पा सकती है इससे छुटकारा

कोरोना वायरस के प्रसार और भारत से विवाद के बाद चीनी कंपनियां दुनिया के निशाने पर आ गई है। 

TikTok ban: What'll happen to Chinese apps on your phone?

खासकर टिक टॉक को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है  लदाख हिंसा  के बाद भारत ने टिकटोक सहित 59  चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था और अमेरिका भी इस पर विचार कर रहा है इसके अलावा पाकिस्तान में भी टिक टॉक पर बैन की मांग उठ रही है। 

As Govt Bans 59 Chinese Apps, A Look At India's Top TikTok Stars

दुनिया में बन रहे माहौल को देखते चीनी कंपनी  Bytedance टिकटॉक को बेचने का फैसला ले सकती है   व्हाइट हॉउस  का मानना है कि मौजूदा वक्त में यह संभव है अमेरिका के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो  का कहना है कि Bytedanceखुद को बचाने के लिए विवादित ऐप कोबेच सकती है उन्होंने कहा हमने चीनी ऐप बंद करने पर अंतिम फैसला नहीं लिया है लेकिन जिस तरह के माहौल बन रहा है मुझे लगता है कि Bytedance से छुटकारा पा सकती है और उसके लिए यही  सही होगा। 

How TikTok Became The Music Industry's New Fame Machine - Rolling ...

टिक टॉक पर प्रतिबंध से Bytedance के साथ साथ चीन को भी काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है कोरोना वायरस के चलते चीन की अर्थव्यवस्था पहले से ही लड़खड़ा रही है ऐसे में उसकी कंपनियों पर प्रतिबंध ने उसकी स्थिति और खराब कर दी है चीन में रोजगार संकट उत्पन्न हो गया है। 

TikTok for Business: What is TikTok Anyway?

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fSHOEt

0 comments: