16 जुलाई को विश्व में सांप दिवस मनाया जाता है।
इसलिए आज हम आपको सांप से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में 3500 से अधिक सांप की प्रजातियां हैं लेकिन उनमें केवल 600 विषैले सांप है पशु कल्याण संगठन के मुताबिक सांप को लेकर लोगों के बीच कई तरह की झूठी बातें फैली हुई है और हमारा काम है सांप की सच्चाई को दुनिया से अवगत कराना आज हम आपको कुछ अजीबोगरीब सांप को लेकर बात बताएंगे और जानकारी देंगे जिन्हें जानकर आप भी आष्चर्य में पड़ जाएंगे।
1 टेंटेकल्ड सांप : सांप की ऐसी प्रजाति जिसके सिर के अगले हिस्से पर जुड़वा तंबू होते हैं यह पानी में रहने वाला सांप है इसका प्रयोग मछली पकड़ने के लिए यूज किया जाता है यह ज्यादातर दक्षिण पूर्व एशिया के पानी में पाए जाते हैं।
2 Langaha madagascariensis:यह साब मेडागास्कर आयरलैंड का स्थानीय साँप है इसका अर्थ है कि यह दुनिया में और कहीं नहीं बल्कि सिर्फ मेडागास्कर में ही पाए जाते हैं इस सांप की बनावट काफी अलग है सांप का मुंह नुकीले होते हैं साथ में जोमादा होती उनके मुँह पास काफी दांत होते हैं वही नर सांप होता है उसके मुँह लंबे और पतले होते हैं।
3 रेनबो स्नेक : इस सांप को इंद्रधनुष सांप के नाम से भी जाना जाता है अगर इससाँप को देखेंगे तो शरीर पर सुंदर रंग दूसरे सांपों से काफी अलग करता है आपको बता दें कि यह पानी में रहता है और यह अमेरिका में पाया जाता है इस मायावी प्रकृति के कारण ही शायद ही से कभी देखा जाता हो।
4 इसे फ्लाइंग सांप भी कहा जाता है लेकिन आपको बता दें कि उड़ते नहीं है नेशनल जियोग्राफी के मुताबिक दक्षिण पूर्व एशिया में यह सांप पाए जाते हैं यह सब एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर हवा औरपत्तो के जरिए चलते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eDMmwI
0 comments: