विकास दुबे के घर के पास मिला पुराना खंडहरनुमा अड्डा ,जिसकी दीवारों में विकास ने छुपा रखे थे कंट्रोल रूम

कानपुर चौबेपुर के बिकरू  गांव में गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों की शहीद होने के बाद पुलिस ने विकास दुबे का किलेनुमा  मकान जमींदोज कर दिया। 

Kanpur Encounter Case Vikas Dubey Latest News Update। IG Rage ...

जिस जेसीबी के रास्ते में खड़ा कर पुलिस वालों को फसाया था उसी जेसीबी से शनिवार को करीब 10 घंटे की कार्रवाई के बाद मकान का कोना कोना डाल दिया गया पुलिस की टीम ने जब शनिवार को विकास के घर का कोना कोना छाना तो चौंकाने वाली बात सामने आई उसने नए मकान से सटे पुराने मकान को बिल्कुल बंकर  की तरह बना रखा था आठ 10 फीट की गहराई में कमरे थे एक कमरे से दूसरे कमरे जुड़े थे यहां पर खाने-पीने की चीजें भी  भरी हुयी थी। 

Explosives shells and cartridges from the walls of Vikas Dubey ...

 पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद विकास और उसके साथी इसी बंकर  नुमा पुराने घर को अपना ठिकाना बनाते थे  यह पुराना घर बाउंड्री के अंदर घुसते ही बाई तरफ है इस पुराने घर में नौकर के परिवार के रहने के अलावा कबाड़ भरा  हुआ है इससे किसी को कोई शक भी नहीं होता था मकान की गहराई इतनी थी   की  खिड़की सड़क के बराबर थी। 

Kanpur: UP governments action against Vikas Dubey, who killed 8 ...

 मकान  से बाहर होने वाली गतिविधियों को आसानी से देखा जा सकता था हालांकि  बहार वालो   को शक नहीं होता था इसके अलावा उसने गए घर में कंट्रोल रूम भी बना रखा था  सीसीटीवी कैमरे यहीं से कनेक्ट  थे एलसीडी पर वः  मकान   के चारों ओर की गतिविधियां देखता था  पुलिस  के अनुसार सूचना मिली थी कि विकास ने अपने घर में भारी मात्रा में   असलहे  छिपा रखे थे  बन्दूक  जैसे हथियार दीवारों में चुनवा कर छुपाने की जानकारी मिली थी पुलिस का कहना है कि इन हथियारों की   बरामदगी के लिए घर ढाया गया है। 

vikas dubey case: प्रशासन की कड़ी कार्यवाही ...

 विकास की कोठी में आने-जाने के तीन बड़े और दो  गुप्त रास्ते थे घर के चारों ओर 12 फीट की दीवार पर तारों की बेरीगेटिंग थी अनुमान लगाया जा रहा है कि दबिश देने गई पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में जरूरकैद हुयी होगी बड़े बड़े पुलिस अधिकारी उसकी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन किसी ने डीवीआर का संज्ञान नहीं दिया किसी ने डीवीआर मिलने की पुष्टि नहीं की डीवीआर मिल जाए तो अहम  जानकारी हाथ आ सकती है। 

vikas dubey large number of weapons recovered from his kanpur ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2O08EOp

0 comments: