कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है।
कुछ देशो इसका असर पहले से काफी कम हो गया है वही कुछ देशों में ये अभी भी जानलेवा बना हुआ है अब कोरोना वायरस को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है कोरोना वायरस का एक और लक्षण सामने आया है जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई थी।
कोरोना के ताजे लक्षणों के में शामिल है मुंह में रैशेज होना भारत में आईसीएमआर ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसे तय लक्षणों में शामिल नहीं किया है दरअसल कोविड-19 और सामान्य फ्लू के बीच अंतर करना मुश्किल होता जा रहा है।
कोरोना वायरस में आम फ्लू की तरह बुखार ,सूखी -खांसी और सांस लेने में दिक्कत आती है वही कोरोना के हाल में सामने आए लक्षणों में सर्दी लगना किसी भी चीज की स्मेल ना आना या फिर मुंह में किसी चीज का स्वाद ना लगना भी सामने आया है।
स्पेन के डॉक्टरों ने अभी ताजा जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुँह में रेसेज होना कोरोना वायरस के ताजे लक्षणों में शामिल किया गया है डॉक्टरों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में इनके पास ऐसे कई कोरोना मरीज पहुंचे हैं जिन्हें माउथ रेसेज की समस्या थी इस समस्या को चिकित्सीय भाषा में एनांथम कहा जाता है हाल ही में जामा डर्मेटोलॉजी में 15 जुलाई को प्रकाशित हुई इस स्टडी में बताया गया है कि पिछले कुछ समय में जितने भी मरीज पाए गए हैं उनमें से 21 मरीजो के स्किन रेसेज और 21 में से 6 मरीजों के माउथ रेसेज की समस्या थी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fHUjT3
0 comments: