उड़ीसा में मिला पीला कछुआ बन गया लोगो के आकर्षण का केंद्र ,लोगो हो गए आश्चर्यचकित ,यहाँ देखे वायरल वीडियो

उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से 196 किलोमीटर दूर बालासोर जिले के एक गांव में पीले रंग का कछुआ मिला है।

Unique Yellow Colour Turtle Found At Balasore In Odisha ...

पीले  रंग के रंग के कछुए की  फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है इस वीडियो को इंडियन फारेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है साथ ही कैप्शन में लिखा कल उड़ीसा के बालासोर में एक दुर्लभ पीले रंग के कछुए को बचाया गया शायद यह एक अल्बिनो  था और कुछ समय पहले भी  सिंध के  स्थानीय लोगों ने भी इस तरह के कछुए का जिक्र किया था।

PHOTOS: Rare Yellow turtle rescued in Odisha Balasore - ओडिशा ...

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कछुए का रंग पीला है वही वन्यजीव वार्डन भानुमित्र आचार्य ने कहा कि मैंने आज से पहले कभी इस तरह का कछुआ  नहीं देखा है आगे बताते हैं कि रविवार के दिन बालासोर जिले के सुजानपुर गांव की स्थानीय लोगों द्वारापिले रंग के कछुए को बचाया गया और फिर इसके बाद फॉरेस्ट ऑफिसर अधिकारियों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया।

इस गांव में दिखा दुर्लभ प्रजाति का ...

फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने  लिखा कि अगर आप इस कछुए  को ध्यान से देखेंगे तो आपको इसकी गुलाबी रंग की आंखें भी नजर आएगी इस वीडियो को अब तक 15000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 100 से ज्यादा कमेंट और 200 से ज्यादा रिट्वीट आ चुके हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fHY9LX

0 comments: