क्या आप भी एन -95 मास्क का इस्तेमाल कर कोरोना से बच रहे है तो हो जाये सावधान

केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर लोगों केछिद्र युक्त  श्वषन  यंत्र लगे एन 95  मास्क पहनने के खिलाफ चेतावनी जारी कर  कहा है  कि इससे वायरस का प्रसार नहीं रुकता। 

Shortage of N95 Masks Top Concern for Hospitals with COVID-19 Patients

और यह कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के विपरीत है स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक राजीव गर्ग ने राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मामलों के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि सामने आया है कि प्राधिकृत स्वास्थ्य कर्मियों की जगह लोग एन 95 मास्क  का अनुचित इस्तेमाल कर रहे हैं खासकर उनका जिनमें छिद्र युक्त श्वषन यंत्र लगा है। 

Doctors scramble for best practices on reusing medical masks ...

उन्होंने कहा आपके संज्ञान में लाया गया है किछिद्र युक्त श्वसन यंत्र लगाए एन 95 मास्क  को  कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए कदमों के अलग है। 

Amid 'drastic' shortages, MN nurse group asking for N95 mask ...

क्योंकि यह वायरस को  मास्क के बाहर आने से नहीं रोकता है इसके मद्देनजर में आपसेआग्रह  करता हूं कि सभी संबंधित लोगों को निर्देश दिए कि वे फेस कवर के इस्तेमाल का पालन करें और 95 मास्क के अनुचित इस्तेमाल को रोके। 

How to tell if you have a cold, the flu, or coronavirus — and what ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eJS28x

0 comments: