20 साल बाद मैसी छोड़ रहे है बार्सिलोना क्लब ,लेकिन उन्हें खरीदने के लिए चाहिए इतने अरब रूपये

फुटबॉल इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक और स्पेन के क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी  20 सालों के बाद  क्लब छोड़ सकते हैं। 

Lionel Messi tells Barcelona that he intends to leave the club ...


मेसी ने इस बारे में क्लब के सामने अपनी इच्छा जाहिर की है यूरोपियन मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मेसी ने मंगलवार को अपनी ख्वाइश के बारे में स्पेनिश क्लब को इत्तला कर दिया मैसी की कप्तानी में स्पेन स्पेनिश  क्लब को चैंपियन लीग के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख  के खिलाफ 82 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था इसके बाद से चर्चा चल रही थी कि मैसी  बार्सिलोना को छोड़कर कोई दूसरे क्लब में खेलने के लिए जा सकते हैं। 

Lionel Messi - Player profile 20/21 | Transfermarkt

मैसी को लेकर पिछले कुछ सालों में हर नए सीजन की शुरुआत में शुरुआत से पहले अटकलें लगाई जाती रही है लेकिन इस बार खुद मेसी ने क्लब के सामने यह बात रखी है इसके बाद से ही मेनचेस्टर सिटी, पीएसजी जैसे सिटी क्लब मेसी को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं। 

Unique records Lionel Messi can script this season

 पिछले हफ्ते हफ्ते ही बार्सिलोना के नए कोच रोनाल्ड कॉमन से मेसी की बातचीत के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अर्जेंटीना का यह दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल बार्सिलोना में ही रहेगा क्योंकि ताजा रिपोर्ट मेंबॉर्सिलेना  और मेसी फैंस को निराश कर दिया है  यूरोपियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को ही मेसी ने बार्सिलोना को कह दिया कि वे क्लब के साथ अपने 20 साल पुराने रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं और किसी दूसरे कलब में खेलना चाहते हैं। 

A Genius in Full Bloom, Lionel Messi Lifts Barcelona - The New ...

हालांकि मैसी ने  2021 तक स्पेनिश क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है और उन्हें खरीद पाना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं है क्योंकि उनकी ट्रांसफर  फीस  काफी ऊंची होगी एक अनुमान के मुताबिक अगर कोई भी क्लब मैसी को खरीदना चाहती है तो उसे तो ट्रांसफर फीस बार्सिलोना को लगभग 700 मिलियन यानि 6160   करोड रुपए देने होंगे। 

Does Lionel Messi Have Autism? - Exceptional Individuals

यूरोप में वित्तीय रूप से मजबूत गिने चुने क्लब ही है जो इतनी बड़ी रकम खर्च कर सकते हैं देखना होगा कि इंग्लैंड के मैनचेस्टर सिटी,फ़्रांस के  एफसी  फिर कोई क्लब को खरीदते हैं या फिर मेसी को बार्सिलोना में ही रुकना पड़ता है। 
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YzpUQi

0 comments: