क्या आप भी करना चाहते है अपने इंटरनेट सुपर बूस्ट तो अपनाये ये ट्रिक

इंटरनेट स्पीड एक ऐसी समस्या है जो कभी हल नहीं होती चाहे आप कितना भी महंगा और अच्छा इंटरनेट प्लान खरीदने इंटरनेट स्पीड की समस्या सभी के लिए कॉमन है। 

Mobile Internet Speed कैसे बढ़ाये (7 आसान तरीका ...

आज हम आपको बताते हैं कि आपका इंटरनेट स्लो क्यों हो जाता है साथ हीहमबताएंगे  कि किस किस तरीके से आप अपने इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते है हाई स्पीडइंटरनेट प्लान लेने के बावजूद अगर आपका सिस्टम स्लो चल रहा है तो इसकी वजह से इंटरनेट थोरटलिंग  दरअसल आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर इलाके में सभी को एक समान स्पीड देने के लिए इंटरनेट थ्रोटलिंग का इस्तेमाल करता है अगर कोई व्यक्ति या कुछ लोग एक एरिया में  एक साथ एचडी मूवी देख रहे हो या कोई हेवी भी फाइल डाउनलोड कर रहे हो तो सरवर लोड काफी बढ़ जाता है ऐसे में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर अपने इंटरनल सेटिंग से आपकी स्पीड कम कर देते हैं ताकि एक बार में सर्वर पर लोड कम पड़े  और इलाके की सभी लोगों को सम्मान रूप से स्पीड मिलती रहे यही कारण है कि ज्यादा स्पीड वाला प्लान लेने के बावजूद इंटरनेट स्पीड स्लो रहता है। 

Find your Internet connection speed slow ~ WebTecon Technology

ज्यादा इंटरनेट सर्विस स्पेशलिस्ट सलाह देते हैं कि अगर आपका नेट धीरे चल रहा है तो इसका सबसे आसान इलाज है' वीपीएन' यानी 'वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क 'इस नेटवर्क की खास बात यह है कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की नजर में आए बिना आपको अलग सरवर प्रदान करता है इस पर काम करने से आपकी स्पीड अपने आप तेज जाती है और आप अपने मोबाइल लैपटॉप में ऐसे किसी भी  वीपीएन को  डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Bhool Jaaie Wi-Fi, Aane Wala Hai Maujooda Internet Speed Se 100 ...

आप अपने इंटरनेट स्पीड जांचने के लिए किसी इंटरनेट स्पीड टेस्ट एप या वेबसाइट की मदद ले सकते हैं अलग-अलग समय में अपनी स्पीड को जांचने से आपको पता लग जाएगा कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ने आप के कनेक्शन में इंटरनेट थ्रोटलिंग लगाया है या नहीं आप अपनी स्पीड की शिकायत सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से भी कर सकते हैं। 

MindOnSearch - Technical Duniya ka Safar


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PiNThu

0 comments: