कल अमर सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया अमर सिंह को लंबी दोस्ती निभाने उसी शिद्दत से दुश्मनी निभाने के लिए जाना जाता था।
वही नौवे दशक से राजनीति में सक्रिय हुए अमर सिंह का विवादों से नाता ताउम्र बना रहा अपनी टिपण्णियों के कारण हो सदैव चर्चा में रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मित्रता से ना केवल उन्हें बल्कि सपा को भी नहीं पहचान मिला धनाढ्य वर्ग और फिल्मी जगत में उनके मजबूत और रिश्तो का लाभ समाजवादी पार्टी की छवि बदलने में मिला वर्ष 1996 में समाजवादी से सहारा, अंबानी व अन्य बड़े पूंजीपति घरानो का जुड़ाव हुआ वही सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से बना रिश्ता आज भी कायम है।
मुलायम सिंह यादव के गांव इटावा के सैफई में फिल्मी सितारों का मेला लगा देने का श्रेय भी अमर सिंह को हो जाता है अब समर सिंह को एक समय समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव के बाद दूसरे नंबर का नेता माना जाता था वरिष्ठ समाजवादी नेता गोपाल अग्रवाल का कहना है कि मुलायम और अमर सिंह का रिश्ता अनूठा रहा दोनों के रास्ते जुदा भी हुए लेकिन सम्मान एक दूसरे के लिए बरकरार रहा।
यही वजह है कि मुलायम सिंह यादव ने तमाम विरोध के बावजूद 2016 में वीटो का प्रयोग करते हुए अमर सिंह को सपा कोटे से राज्यसभा सदस्य बनवाया रिश्तो में चरमपंथी माने जाने वाले अमर सिंह का आजम खान से हमेशा 36 का आंकड़ा रहा सपा में रहते हुए भी उन्होंने आजम को हराने की कोई कसर नहीं छोड़ी।
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के पहले जब आजम ,रामगोपाल यादव जैसों के दबाव में अमर सिंह को 2010 में समाजवादी पार्टी से निकाला गया तो उन्होंने लोकमंच नाम से अलग पार्टी का गठन किया प्रदेश में 300 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे तब अमर सिंह ने दाढ़ी रखते हुए ऐलान किया था कि सपा के विनाश तक वह दाढ़ी रखेंगे मार्च 2014 में अमर सिंह राष्ट्रीय लोक सभा लोक दल में शामिल है और लोकसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
अखिलेश अखिलेश यादव से बात बिगड़ी तो उन्हें कभी बबुआ तो कभी औरंगजेब जैसी उपमा देने से भी गुरेज नहीं किया अपने विवादित वह चुटीले बयानों के लिए अमर सिंह सदैव चर्चा में रहे सोशल मीडिया पर सक्रिय बने रहने वाले अमर सिंह कई बार मर्यादा भी लांग जाते थे अमर सिंह ने पिछले मार्च में एक वीडियो क्लिप जारी करते हुए अपनी मौत की अफवाह पर विराम अपने अंदाज में लगाया था।
वीडियो में कहा गया सिंगापुर में अमर सिंह बोल रहा हूं त्रस्त हूं, व्याधि से लेकिन, संत्रस्त नहीं, हिम्मत बाकी है, जोश बाकी है, होश भी बाकी है, हमारे मित्रों ने ये अफवाह फैलाई कि यमराज ने मुझे बुला लिया है ऐसा बिल्कुल नहीं है टाइगर अभी जिंदा है .
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3goUfIm
0 comments: