राम मंदिर से पाकिस्तान को भी हुयी दिक्क्त ,बोला अब भारत राम नगर हो गया है

अयोध्या में राम मंदिर की सैलाना से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है राष्ट्रीय मंच पर कश्मीर राग अलाप रहे पाकिस्तान में राम मंदिर के मुद्दे पर भी भारत पर निशाना बनाना शुरू कर दिया है। 

Is Imran Khan preparing ground for a date with Narendra Modi in ...

 इमरान खान सरकार के रेल मंत्री शेख रशीद ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए  इसे सांप्रदायिक करार दिया है रशीद  ने एक बयान में कहा भारत  अब  रामनगर हो गया है वहां सेक्युलेरिज्म नहीं रहा रसीद ने आगे कहा कि भारत में भी हिंदूवादी ताकते हावी हो गई है। 

PM Imran vows to go after 'the thieves who put country badly in ...

मंगलवार को एक बयान में इमरान  के रेल मंत्री शेख राशिद ने भारत में सैलरी पर सवाल खड़े किए रामनगर में तब्दील हो चुका है वहां सेक्यूलरम  और धर्मनिरपेक्ष खत्म हो रहा है वहां अल्पसंख्यकों को दिक्कत हो रही है भारत अब श्री राम जय हिंदुत्व में ढल चुका है रसीद कश्मीर का राग अलापने से भी पीछे नहीं रही यह सहयोग ही  है कि जिस दिन मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे उसी दिन जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने में 1 साल भी हो गया है। 

Prime Minister Imran Khan Naya Pakistan Housing Program Gets ...

केंद्र सरकार ने पिछले साल 5 अगस्त को ही अनुच्छेद 370 उठाया था इसके  साथ  कश्मीर का स्पेशल स्टेटस भी खत्म हो गया था रशीद  ने कहा पाकिस्तान के मुसलमान कश्मीरियों के साथ खड़े हैं भारत उन्हें तय  करने का मौका दे वे किसके साथ रहना चाहते हैं। 

Donald Trump: Can mediate if India & Pakistan agree | India News ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3a9jtYZ

0 comments: