पाकिस्तान के खोखले दावों का भारत ने ऐसा दिया जवाब की देखता रह गया पाकिस्तान

भारत ने पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर पर उसके उटपटांग दांवो  के लिए गुरुवार को जमकर लताड़ते हुए करारा जवाब दिया। 

India-pakistan Match Will Be In Indore - इंदौर में ...

साथ ही उस क्षेत्र में किए गए कामों को उजागर करने के लिए भी कहा है भारत में यह कहते हुए कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है ऐसे में पाकिस्तान का गलतबयानबाजी  करना आश्चर्यजनक नहीं है लेकिन जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद 1 साल में जो महत्वपूर्ण प्रगति हुई है उसे कोई नहीं छुपा सकता भारत में यह जवाब 7 अगस्त को ग्लोबल टाइम्स में चीन में पाकिस्तान के राजदूत माइन उल हेग द्वारा लिखे गए लेख जम्मू कश्मीर में तत्काल कार्रवाई की जरूरत के प्रकाशन के बाद किया। 

भारत, पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ने ...

इसे लेकर भारत ने बयान जारी कर कहा है कि हेग ने पाकिस्तान केझूठ  और जम्मू कश्मीर के बारे में आधे सच को दोहराया  है इसमें भी यह कहा गया है कि पाकिस्तान या किसी अन्य देश का जम्मू और कश्मीर पर कोई अधिकार नहीं है बयान में कहा गया है कि जम्मू एंड कश्मीर में शांति और स्थिरता और प्रगति लाने की भारत की ठोस कोशिशें पाकिस्तान की रणनीति के विपरीत है जो कि क्षेत्र में आतंकवाद को क्रूर अभियान चलाकर इसे दुर्लभ बनाना चाहता है। 

Bharat VS Pakistan - Home | Facebook

बयान में कहा गया है कि साल 2020 के केवल 7 महीनों में इसकी 3000 अकारण  संघर्ष विराम उल्लंघन होने भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर आतंकवादी घुसपैठ का समर्थन दिया है पाकिस्तान में भर्ती और प्रशिक्षित हुए सशस्त्र आतंकवादियों ने यहां की शांति और व्यवस्था में गड़बड़ी की है जम्मू कश्मीर में अगस्त 2019 के बाद से ही 450 से अधिक आतंकवादी हमलों की घटनाओं के कारण वहां के नागरिक परेशान हुए हैं। 

Morning headlines: Pakistan's role in attack is clear, it can't ...

बयान में आगे कहा गया है कि वास्तव में पाकिस्तान ने कई बार यहां के प्रशासनिक और डेमोग्राफिक परिवर्तनों को प्रभावित किया है उसने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में अवैध रूप से जबरन कब्जा करके ऐसा किया है 4 अगस्त 2020 में इसने गुजरात राज्य और जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में भारतीय क्षेत्रों के लिए अस्थिर दावे किए थे इसे देखते हुए शायद राजदूत हेग ने  अपने स्वयं के शासन को आईना दिखाने और क्षेत्र में पाकिस्तान के अपने कार्य को प्रतिबिंबित करने पर विचार कर सकते हैं बजाय कि वह पहले भारत सरकार की कार्रवाइयों की उटपटांग विशेषताओं का बयान करें। 

भारत ने बदली पाकिस्तान से निपटने की ...

इसमें यह भी कहा गया है कि मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों के साथ-साथ अत्याधुनिक अस्पतालों सहित नई स्वास्थ्य संरचनाएं इस क्षेत्र में जल्दी सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं को एक वास्तविकता बना देगी जम्मू कश्मीर सरकार ने सभी स्तर पर युवाओं के लिए 10000 नौकरियों के लिए विज्ञापन दिया है वही 25 हजार नौकरियां भी पाइप लाइन में है। 

Pakistan – 'Break Ke Baad' (After it 'Breaks') | Bharat Shakti

इस क्षेत्र में विदेशी निवेशको को आकर्षित करने के लिए डेढ़ सौ से अधिक एमओयू किए जा रहे हैं ग्रामीण बाजार के हस्तक्षेप   औरआईटी ने  सेब और केसर के लिए पहचाने जाने वाले क्षेत्र में किसानों को लाभ पहुंचाया जम्मू और कश्मीर के दूरदराज के क्षेत्रों में लगभग 300000 घरों में पानी और बिजली का कनेक्शन पहुंचाया गया। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PNIjEa

0 comments: