एक तरफ कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी के बादल दिख रहे हैं और दूसरी और इसी मंदी के बीच दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक दमदार लेकिन महंगा स्मार्टफोन बाजार में लांच करने का फैसला किया है।

माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर स्मार्टफोन के कारोबार में उतर रही है कंपनी ने हाल ही में अपना नया ड्यूल स्क्रीन एंड्रॉयड फो'न सरफेस डुओ 'को बाजार में पेश किया प्राप्त जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट सरफेस जिओ स्मार्ट फोन की कीमत कीमत1,399 यानी कि लगभग 1. 4 लाख रुपए तक की गई है बताते चलें कि मौजूदा आईफोन 12 प्रो के दाम 999 लगभग ₹74,712 वर्जन जो माइक्रोसॉफ्ट के इस नए फोन से कम है कंपनी ने सरफेस डुओ को आर्डर लेने शुरू कर दिए दिए हैं।

आधिकारिक बयान के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट इस स्मार्टफोन की डिलीवरी अगले महीने से शुरू करने वाली है कंपनी इसे पारंपरिक स्मार्टफोन की तुलना में अधिक उपयोगी उपकरण के तौर पर पेश कर रही है कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने इसे पेश करते हुए मल्टीटास्किंग का प्रदर्शन किया वह एक स्क्रीन पर कुछ लिखते हुए नजर आए जबकि दूसरी स्क्रीन पर वह अमेजन किंडल पर कोई किताब पढ़ रहे थे सरफेस डुओ स्मार्टफोन में 5. 6 इंच के दो डिस्प्ले हैं फोन को किताब की तरह खोले जाने पर यह 4. 8 एमएम थिक है और यह स्क्रीन 8 .1 इंच की हो सकती है।

कंपनी का कहना है कि मार्केट में सबसे पतली डिवाइस होगी माइक्रोसॉफ्ट के इंजीनियर सैमसंग के स्मार्टफोन की डिस्प्ले को एक hinge पर कनेक्ट किया है फोन में ऐप बटा 2 पॉइंट जीरो के साथ 11 मैक्स मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट नहीं है सरफेस डुओ एंड्रॉयड स्मार्टफोन है माइक्रोसॉफ्ट कि गूगल के साथ पार्टनरशिप का अर्थ हुआ कि सरफेस डुओ में कई android.app मिलेंगे।

.
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर स्मार्टफोन के कारोबार में उतर रही है कंपनी ने हाल ही में अपना नया ड्यूल स्क्रीन एंड्रॉयड फो'न सरफेस डुओ 'को बाजार में पेश किया प्राप्त जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट सरफेस जिओ स्मार्ट फोन की कीमत कीमत1,399 यानी कि लगभग 1. 4 लाख रुपए तक की गई है बताते चलें कि मौजूदा आईफोन 12 प्रो के दाम 999 लगभग ₹74,712 वर्जन जो माइक्रोसॉफ्ट के इस नए फोन से कम है कंपनी ने सरफेस डुओ को आर्डर लेने शुरू कर दिए दिए हैं।

आधिकारिक बयान के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट इस स्मार्टफोन की डिलीवरी अगले महीने से शुरू करने वाली है कंपनी इसे पारंपरिक स्मार्टफोन की तुलना में अधिक उपयोगी उपकरण के तौर पर पेश कर रही है कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने इसे पेश करते हुए मल्टीटास्किंग का प्रदर्शन किया वह एक स्क्रीन पर कुछ लिखते हुए नजर आए जबकि दूसरी स्क्रीन पर वह अमेजन किंडल पर कोई किताब पढ़ रहे थे सरफेस डुओ स्मार्टफोन में 5. 6 इंच के दो डिस्प्ले हैं फोन को किताब की तरह खोले जाने पर यह 4. 8 एमएम थिक है और यह स्क्रीन 8 .1 इंच की हो सकती है।

कंपनी का कहना है कि मार्केट में सबसे पतली डिवाइस होगी माइक्रोसॉफ्ट के इंजीनियर सैमसंग के स्मार्टफोन की डिस्प्ले को एक hinge पर कनेक्ट किया है फोन में ऐप बटा 2 पॉइंट जीरो के साथ 11 मैक्स मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट नहीं है सरफेस डुओ एंड्रॉयड स्मार्टफोन है माइक्रोसॉफ्ट कि गूगल के साथ पार्टनरशिप का अर्थ हुआ कि सरफेस डुओ में कई android.app मिलेंगे।

.
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ixuFS2
0 comments: