बच्चों में होते है कोरोना के लक्षण वयस्कों से थोड़े अलग ,इस तरह से लगाए पता

कोरोना  वायरस का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है इस लाइलाज बीमारी ने 60 साल से अधिक लोगों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया है। 

कोरोना वायरस: घर में बंद बच्चों ने ...

सबसे कम   इस बीमारी  की चपेट बच्चे आए हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि बच्चे इस बीमारी सेअछूते  हैं भारत समेत पूरी दुनिया के साथ ही नवजात शिशुओं में पॉजिटिव केस  सामने आ चुके हैं इसलिए बच्चों के साथ सभी सावधानियां बरतनी जरूरी है जो वयस्कों के लिए बढ़ती जा रही है बच्चों में इस बीमारी के लक्षण थोड़ी से अलग है जिन पर बारीकी से ध्यान देने की जरूरत है। 

Coronavirus Symptoms In Children, Results Of The Problem Solved ...

माई उपचार से जुड़े एम्स के डॉ अजय मोहन का कहना है कि कोरोनावायरस यूँ  तो हर वर्ग के लिए नुकसानदायक है लेकिन बच्चों की विशेष देखभाल जरूरी है खास तौर पर वे बच्चे जो जन्म से थोड़े कमजोर हैं  ब्रिटेन की डिजीज  फॉर कंट्रोल एंड प्रीवेंशन विभाग ने अपने अध्ययन में पाया है कि कोरोना वायरस के लक्षण बच्चों में होते हैं लेकिन उसने साफ तरह से नजर नहीं आते जितने अन्य मरीजों में आते हैं इसलिए बच्चों पर माता-पिता की पैनी नजर जरूरी है। 

कोरोना वायरस: क्या वाक़ई में बच्चों ...

इन वैज्ञानिकों के अनुसार बच्चों में कोरोना वायरस के तीन प्रमुख लक्षण बुखार ,सूखी खांसी और तेज सांस चलना न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन के मुताबिक हो सकता है कि बच्चों में कोरोना वायरस होने की आशंका  कम हो लेकिन यदि संक्रमण होता भी है तो उनमें लक्षण भी काफी कम नजर आते हैं इसके अलावा में डिहाइड्रेशन के हिसाब से भी नजर रखी जानी चाहिए यदि बच्चे ने 8 से 12 घंटे तक पेशाब नहीं किया है और वह रो रहा है लेकिन उसके आंसू नहीं निकल रहे हैं या सामान्य से कम सक्रिय नजर आ रहा है तो ध्यान दें। 

what is Coronavirus know Coronavirus Symptoms Causes Treatments ...

कोरोनावायरस चीन में हुए अध्ययन में बताया गया है कि कुछ बच्चों में उल्टी और डायरिया के संकेत मिले हैं बच्चो में आमतौर पर फ्लू के लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन इस बीमारी में खांसी और बुखार प्रमुख लक्षण है ऐसा कुछ नजर आता है तो बिना देरी जांच करवानी चाहिए कोरोना वायरस में बुखार आम  है लेकिन फ्लू  में भी ऐसा होता है फ्लू होने पर थकान भी होती है लेकिन कोरोनावायरस में ऐसा नहीं होता खांसी का भी ऐसा ही है। 

अब दिल्ली के कोरोना संक्रमित बच्चों ...

कोरोनावायरस और दोनों में ही दोनों ही स्थितियों में सूखी खांसी होती है बच्चों में बदन दर्द कोरोना वायरस का लक्षण है जबकि फ्लू में  ऐसा नहीं होता और  कोरोना वायरस के मामलों में बच्चों के नाक बहती है ,फ्लू में सिर दर्द होता है लेकिन कोरोना ऐसा कोई लक्षण नहीं नजर आया इसी तरह सांस फूलना कोरोना वायरस का लक्षण है लेकिन सामान्यफ्लू  में ऐसा नहीं होता है एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है डॉक्टर लक्षणों के आधार पर इलाज कर रहे हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QrmMle

0 comments: