कई व्यक्ति होते जो टीवी देखते है तो केवल उसी में खो जाते हैं और जब मैच आ रहा हो तब तो कहना ही क्या।
जैसे खिलाड़ी आगे बढ़ता वे अपने शरीर को झटका देते हैं और जैसे ही खिलाड़ी कोई गलती करता है तो टेलीविजन परही चिल्लाने लगते है जैसे मैदान पर हो लेकिन कभी आपने किसी जानवर को ऐसा करते हुए देखा है वह भी कुत्ते को।
दरअसल सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो को पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्सचैपमेन ने शेयर किया है इस वीडियो में कुत्ता अपने मालिक से ज्यादा एक्साइटेड होकर मैच देख रहा था आप देख सकते हैं कि कैसे कुत्ता अपने मालिक के साथ सोफे पर बैठ कर मैच देख रहा है लेकिन जैसे ही कमेंटेटर चिल्लाता है तो पीछे हटता है और जैसे ही मेरी खुशी का कोई मौका आता है तो वह भी उछल कर सोफे से नीचे गिर जाता है।
रेक्स चेपमैन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हम सभी स्पोर्ट्स को काफी मिस कर रहे हैं लेकिन उतना नहीं जितना यह कुत्ता कर रहा है रेक्स चेपमैन ने इस वीडियो को ट्विटर पर 31 जुलाई को शेयर किया था इसके अब तक करीब 400000 व्यूज हो चुके हैं साथ ही 13000 से ज्यादा लाइक्स और 3000 से ज्यादा रिट्वीट्स और कमैंट्स आ चुके हैं लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
We all miss sports. But maybe not as much as this good boy.Dogs, bruh... pic.twitter.com/PInjrYOUhF
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) July 30, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PomNG2
0 comments: