भारत में कोरोना वायरस से भी अधिक जाने ले लेती है ये खतरनका बीमारी ,नहीं मिला इसका भी अभी तक कोई इलाज

भारत में कोरोना वायरस  ने कई जाने ले ली है शुरुआतीदौर कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन भी लगाया गया था। 

टीबी के इलाज में 'क्रांति' ला सकता है ...

लेकिन अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हर साल  दुनिया में रिपोर्ट में होने वाले ट्यूबरकुलोसिस के कुल मामलों में से एक तिहाई भारत में होते हैं भारत में टीबी की वजह से हर साल 4,80,000 लोग मौत के शिकार हो जाते हैं। 

Tb threatens infertility both in women and men tb singh symptoms ...

लेकिन जब आपको इन आंकड़ों को तोड़कर देखते हैं यह काफी हैरान करने वाला लगता है भारत सरकार के अनुमान के मुताबिक टीबी  के चलते भारत में रोज 1300  से ज्यादा मौतें होती है हालांकि भारत में पिछले कई सालों में टीबी  का इलाज ढूढ़ा  जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं मिल सका है। 

India missed more than 5 Lakh TB Patient from documentation last ...

आपको बता दें कि यह आंकड़ा  भारत में कोरोना वायरस के आने से पहले का है अगर हम सरकारी डाटा की बात करे तो रिपोर्ट सामने आती है कि जब से कोरोना आया है टीबी के मरीजों की रिपोर्ट में काफी तेज गिरावट आई है। 

TB patient will be searching from mobile app first time start from ...

अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस आने के बाद स्वास्थ्य का ध्यान कोरोना डायग्नोसिस में चला गया स्टाफ की पहले भी कमी थी और पिछले महीनों में उन्हें कोविड  केयर सेंटर और होम टू होम सैंपल कलेक्शन वगैरह  की शिफ्ट कर दिए गए उन्होंने बताया कि केवल सरकारी अस्पताल में ही नहीं बल्कि प्राइवेट में भी सारे टीबी क्लीनिक बंद है। 

टीबी को लेकर सख्त हुई सरकार, मरीज की ...

इन सारी चीजों ने मिलकर हमारी टीबी  के केस नोटिफिकेशन में 30 फ़ीसदी से भी ज्यादा गिरावट आई है जो कि चिंताजनक है  एपिडेमियोलॉजी एंड ग्लोबल हेल्थ में कनाडा रिसर्च चेयर और मैकेगिल  अंतरराष्ट्रीय टीबी  सेंटर के प्रमुख डॉक्टर की केस स्टडी कर रहे हैं उनका कहना है की  देश को टीबी  को जड़ से मिटाने के करीब 5 साल आगे बढ़ाना पड़ सकता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Qp9MfF

0 comments: