किसान को रातो -रात सरकारी कर्मचारी बता दे दिया एक फालतू का नोटिस ,विभाग ने खुद की गलती छुपाने के लिए बोली ये बात

बाड़मेर जिले में समदड़ी पंचायत के रसद विभाग के कर्मियों की लापरवाही की वजह से किसान की रातों की नींद उड़ गई। 

PM Kisan: इन 10 कंडीशन में नहीं मिलता लाभ, 6000 रु सालाना के लिए ऐसे तय होता है नाम - The Financial Express

विभाग ने कम्मो का पाड़ा निवासी किसान मोहन राम को सरकारी कर्मचारी बताकर उसे राशन सामग्री उठाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया नोटिस मिलने के बाद से किसान चिंतित और बेचैन नजर आ रहा है बाड़मेर जिले के समदड़ी पंचायत के कम्मो का बाड़ा निवासी 67 वर्षीय मोहनलाल को सरकारी कर्मचारी बताकर राशन सामग्री उठाने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया है जब यह नोटिस किसान मोहनलाल की पहुंच पास पहुंचा तो इसे देखकर मोहनलाल के होश उड़ गए। 

Blunt tool? Bolstered MSP policy has little bearing on crop output - The Financial Express

क्योंकि वह किसान है वह और उसे कर्मचारी बताकर नोटिस जारी किया है किसान मोहन लाल ने बताया कि मैं किसान हूं और खेती का काम करके अपना गुजर-बसर करता हूं लेकिन रसद विभाग की ओर से मुझे सरकारी कर्मचारी बताकर नोटिस जारी किया गया है बाड़मेर के कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि सरकारी कर्मचारी जो खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं उनको नोटिस भेजे जा रहे हैं इसी संदर्भ में जिनको यह नोटिस दिया गया है उनकी एक शिकायत मिली थी कि उनकी बीवी की मौत 3 साल पहले हो गई है और वह अभी उनके नाम से राशन सामग्री उठा रहे हैं। 

Centre, states to discuss minimum support price procurement models | Business Standard News

उस नोटिस के प्रपत्र को देखते हुए  लग रहा है कि कोई लिपिकीय त्रुटि हुई है जानकारी सामने आने के बाद नोटिस के निस्तारण की प्रक्रिया की जा रही है और जो किसान का नाम है उसका नाम खाद्य सुरक्षा योजना से नहीं काटा गया है वहीं इस बार पूरे मामले को लेकर रसद विभाग उसे अपनी लापरवाही छुपाने के लिए  लिपिकीय त्रुटि होने की वजह बताकर अब इस नोटिस को निस्तारण करवाने में लगा हुआ है। 

Share Market Today LIVE | Sensex, Nifty, BSE, NSE, Share Prices, Stock Market News Updates 23 oct 2019 | The Financial Express

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2EEnDN3

0 comments: