कोरोना वेक्सीन बनने के काफी करीब लेकिन वेक्सीन बनाने वाली कम्पनी सरकार से पूछा एक सवाल,क्या सरकार के 80 हजार करोड़ रूपये है

पिछले लगभग 9 महीनों से कोरोना महामारी के बीच टीका बनाने की तैयारी चल रही है। 

कोरोना वैक्सीन के उत्पादन, लोगों तक पहुंचाने पर आज एक्सपर्ट पैनल की बैठक, रूस की वैक्सीन पर भी होगी चर्चा - Jansatta

पुणे स्थित श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसका वेक्सीन बनाने के काफी करीब है लेकिन इसी बीच दवा कंपनी ने मोदी सरकार से एक सवाल भी किया है यह सवाल देश में कोरोना वायरस की लड़ाई के बीच में और भी गंभीर है। 

Coronavirus Vaccine Latest Update News / COVID-19 Vaccine Current Status: Here are the 9 top contenders for coronavirus vaccines

सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  आदर  पूनावाला ने सवाल किया है कि क्या सरकार के पास कोरोना वायरस के टीके को खरीदने और उसके वितरण के लिए 80,000 करोड रुपए का इंतजाम है। 

BIO Digital: COVID-19 vaccines outlook offers reasons for hope, concern | 2020-06-10 | BioWorld

एसआईआई द्वारा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना वायरस की संभावित टीके का उत्पादन कर रही है पूनावाला ने ट्वीट किया झटपट सवाल क्या भारत सरकार के पास अगले 1 साल के दौरान 80000 करोड रुपए उपलब्ध होंगे ?भारत में सभी के लिए टीका खरीदने और उसका वितरण करने के लिए इतनी राशि की जरूरत होगी। 

Facebook alters policies to combat vaccine misinformation - ABC News

उन्होंने इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग  कियापूनावाला ने कहा कि अगले चुनौती यह  है जिससे हमें जूझना होगा उन्होंने कहा मैं यह सवाल इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि भारत और विदेश के वैक्सीन भी निर्माता खरीद और वितरण के मामले में हमारे देश की जरूरत को पूरा कर पाए इसके लिए योजना और दिशा की जरूरत है। 
एसआईआई  ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित संभावित टीके का ब्रिटेन की फार्मा कंपनी के सहयोग में भी निर्माण के लिए करार किया है इससे पहले एसआइआइ ने घोषणा की थी की भारत सहित निम्न  और मध्यम आय वर्ग के देशों को यह $3 में उपलब्ध करवाएगी।  

Clinical Trial of COVID-19 Vaccine Begins in Seattle | The Scientist Magazine®

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3kQInk4

0 comments: