भारत में ऐसे एंट्री करने की तैयारी कर रहे है प्ब्जी ,चीन की होने वाली है छुट्टी

 सरकार ने पिछले हफ्ते देश में 118 चीनी एप्स प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था जिसमें पॉपुलर बैटल रॉयल गेम  भी शामिल है। 

Pbji king - YouTube

बैन को लेकर गेमिंग कम्युनिटी परेशान है लेकिन हमारे पास इससे अच्छी खबर है दरअसल ब्लूहोल के तहत ओरिजिनल इंटरनल गेमिंग पब्जी कॉरपोरेशन ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया है पब्जी कॉर्प के मुताबिक   पूरी स्थिति से अवगत है और प्रतिबंध के मुद्दे पर सक्रिय रूप से विचार कर रहा है साथ ही ये कंफर्म हुआ है कि भारत में पबजी मोबाइल और 'टेंसेंट गेम्स 'के कंट्रोल को खत्म कर दिया जाएगा और इसकी सभी पब्लिशिंग जिम्मेदारियां पब्जी कॉर्प  के पास आ जाएगी। 

Pbji Game: Buy Pbji Game Online at Low Prices - Club Factory

अनिवार्य रूप से इसका मतलब यह है यह ओरिजिनल साउथ कोरिया बेस्ट गेमिंग कंपनी की जिम्मेदारियों को संभालने वाली है और ऐसा होने पर जल्द ही देश में पब्जी पर  बैन को हटाया जा सकता है रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 118 चीनी  एप्स पर प्रतिबंध के एक दिन बाद ही टेसेन्ट  के बाजार मूल्य के मामलों में 34 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था पब्जी कॉरपोरेशन ने अपने स्टेटमेंट में कहा पब्जी कॉरपोरेशन सरकार द्वारा किए गए उपायों को पूरी तरह से समझता है और उसका सम्मान करता है। 

India tried to ban PUBG Mobile many times but games are 'technically' difficult to ban, say experts | Business Insider India

क्योंकि प्ले डाटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी कंपनी के लिए पहली प्राथमिकता है यह भारत सरकार के साथ ऐसे काम करने की उम्मीद करता है ताकि ऐसा समाधान निकाला जा सके जिससे कि बस एक बार फिर से भारतीय कानूनों और नियमों को पूरी तरह से पालन करते हुए युद्ध के मैदान में उतर सके। 

PUBG: Exhilarating Battlefield Global Beta 'Coming Soon' | Beebom

PUBG Corporation ने भारत में Tencent Games के लिए PUBG मोबाइल फ्रेंचाइज़ी को ऑथेराइज़ न करने का फैसला किया है पब्जी कॉरपोरेशन देश की सभी पब्लिशिंग जिम्मेदारियों को लेगा जैसा कि कंपनी निकट भविष्य में भारत के लिए अपने  स्वयं के पब्जी अनुभव प्रदान करने के तरीकों की खोज करती है यह अपने फैंस के लिए स्थानीय और स्वस्थ गेम प्ले वातावरण को बनाए रखने के लिए ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

pbji Hashtag Videos on TikTok

प्ब्जी PUBG मोबाइल, Playrunknown’s Battlegrounds  का मोबाइल वर्जन है यह साउथ कोरियन गेमिंग कंपनी द्वारा डेवलप की गई है जानकारी के लिए बता दें कि पब्जी  मोबाइल और पब्जी  मोबाइल लाइट की फ्रेंचाइजी चीन की सबसे बड़ी कंपनी के पास है पब्जी मोबाइल और पब्जी मोबाइल लाइट दोनों ने मिलकर तैयार किया है। 

 💔दर्द भरा दिल | #💔दर्द भरा दिल | Helo

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bSguF2

Related Posts:

0 comments: