सरकार ने पिछले हफ्ते देश में 118 चीनी एप्स प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था जिसमें पॉपुलर बैटल रॉयल गेम भी शामिल है।

बैन को लेकर गेमिंग कम्युनिटी परेशान है लेकिन हमारे पास इससे अच्छी खबर है दरअसल ब्लूहोल के तहत ओरिजिनल इंटरनल गेमिंग पब्जी कॉरपोरेशन ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया है पब्जी कॉर्प के मुताबिक पूरी स्थिति से अवगत है और प्रतिबंध के मुद्दे पर सक्रिय रूप से विचार कर रहा है साथ ही ये कंफर्म हुआ है कि भारत में पबजी मोबाइल और 'टेंसेंट गेम्स 'के कंट्रोल को खत्म कर दिया जाएगा और इसकी सभी पब्लिशिंग जिम्मेदारियां पब्जी कॉर्प के पास आ जाएगी।

अनिवार्य रूप से इसका मतलब यह है यह ओरिजिनल साउथ कोरिया बेस्ट गेमिंग कंपनी की जिम्मेदारियों को संभालने वाली है और ऐसा होने पर जल्द ही देश में पब्जी पर बैन को हटाया जा सकता है रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 118 चीनी एप्स पर प्रतिबंध के एक दिन बाद ही टेसेन्ट के बाजार मूल्य के मामलों में 34 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था पब्जी कॉरपोरेशन ने अपने स्टेटमेंट में कहा पब्जी कॉरपोरेशन सरकार द्वारा किए गए उपायों को पूरी तरह से समझता है और उसका सम्मान करता है।

क्योंकि प्ले डाटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी कंपनी के लिए पहली प्राथमिकता है यह भारत सरकार के साथ ऐसे काम करने की उम्मीद करता है ताकि ऐसा समाधान निकाला जा सके जिससे कि बस एक बार फिर से भारतीय कानूनों और नियमों को पूरी तरह से पालन करते हुए युद्ध के मैदान में उतर सके।

PUBG Corporation ने भारत में Tencent Games के लिए PUBG मोबाइल फ्रेंचाइज़ी को ऑथेराइज़ न करने का फैसला किया है पब्जी कॉरपोरेशन देश की सभी पब्लिशिंग जिम्मेदारियों को लेगा जैसा कि कंपनी निकट भविष्य में भारत के लिए अपने स्वयं के पब्जी अनुभव प्रदान करने के तरीकों की खोज करती है यह अपने फैंस के लिए स्थानीय और स्वस्थ गेम प्ले वातावरण को बनाए रखने के लिए ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्ब्जी PUBG मोबाइल, Playrunknown’s Battlegrounds का मोबाइल वर्जन है यह साउथ कोरियन गेमिंग कंपनी द्वारा डेवलप की गई है जानकारी के लिए बता दें कि पब्जी मोबाइल और पब्जी मोबाइल लाइट की फ्रेंचाइजी चीन की सबसे बड़ी कंपनी के पास है पब्जी मोबाइल और पब्जी मोबाइल लाइट दोनों ने मिलकर तैयार किया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bSguF2
0 comments: