आपका एक्सबॉयफ्रैंड करना चाहता है आपसे दोस्ती तो इस तरीको से करे उसका सामना

यह बहुत ही आम बात है जब पाटनर्स के बीच ब्रेकअप होने के बाद दोनों फिर से रिलेशनशिप में आते है।

Image result for eks p[artner ke doara milne pr

 लेकिन ऐसे में कई लोगों के सामने इस बात की परेशानी होती है कि वह अपने एक्सपोर्टर को फिर से बात करें या फिर उसके साथ रिश्ते को कैसे चलाएं रिश्ते में प्यार के साथ-साथ नाराजगी और झगड़े होने आम बात है लेकिन इसका एक बार टूटने के बाद फिर से संभालना काफी मुश्किल हो जाता है।

Image result for eks p[artner ke doara milne pr

 रिलेशनशिप में पार्टनर से अलग होने के बाद कई  पार्टनर फिर से एक होने की कोशिश करते हैं ऐसी स्थिति में दोनों पार्टनर्स को मानसिक तौर पर तैयार और उसका सामना करने की जरूरत होती है आप सभी जानते हैं कि रिलेशनशिप खत्म होने पर पार्टनर को दुख भी होता है और  और उससे  निकलने की कोशिश करते हैं लेकिन अगर जब फिर से एक  बार पार्टनर के  साथ रिलेशनशिप में आने की बात होती है बहुत ही गंभीर स्थिति बन जाती है।

Image result for eks p[artner ke doara milne pr

अगर आप भी ऐसे ही गुजर रहा था आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको ऐसी स्थिति पैदा होने पर क्या करना चाहिए बताते हैं।

Image result for eks p[artner ke doara milne pr

 1   अगर आपका एक्स पार्टनर आपके साथ दोबारा से रिलेशनशिप में आना चाहता है और आप उनके साथ फिर से रिलेशनशिप में नहीं आना चाहते तो आप उन्हें इस बात को लेकर समझा सकते हैं आप उन्हें बिना घुमाए सीधे तौर पर बता सकते हैं कि आप उनके साथ और रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहते किसी को समझाने के लिए आपस में खुलकर बात होने का सबसे आसान तरीका होता है इसके साथ ही आपने रिश्ता खत्म होने के पीछे के कारण का जिक्र करके भी उन्हें चीजें समझा सकते हैं।

Image result for eks p[artner ke doara milne pr

 2  अगर आप अपने एक्स इसलिए दूर है हुए थे कि उन्होंने रिश्तो में कई गलतियां की तो आप उन्हें इन गलतियों का एहसास करा सकते हैं आप उन्हें यह बताएं कि जब हम रिलेशनशिप में थे तो तुमने कहां-कहां गलतियां की और मुझसे मतलब निकाला इसलिए आप उनके साथ फिर से रिश्तो में नहीं बंधना चाहते।

Image result for eks p[artner ke doara milne pr

 3 अक्सर कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने रिलेशनशिप को खत्म करने के बाद काफी दिन बाद अपने आप को संभाल पाते हैं ऐसे में जब उनके सामने ऐसी स्थिति पैदा होती है कि उनका  एक्स फिर  से उनके साथ रहना चाहता है तो स्थिति काफी गंभीर होती है ऐसे में आप अपने एक्स पार्टनर को बताएं कि आप बहुत ही मुश्किल से उस दर्द से बाहर आ सके हैं अब फिर से उन चीजों में नहीं रहना चाहते।

Image result for eks p[artner ke doara milne pr

  4 कुछ रिलेशन खत्म होते हैं क्योंकि पाटनर में अच्छी समझ नहीं होती जिसकी वजह से दोनों पार्टनर रिश्ता खत्म करने का फैसला लेते हैं लेकिन एक्स पार्टनर कई बार फिर से रिश्तो को जोड़ने की कोशिश करते हैं ऐसे में आप उन्हें बता सकते हैं कि हम दोनों एक दूसरे के साथ खुश नहीं थे इसलिए हमने रिश्ता खत्म किया था और अब भी हम इस रिश्ते में नहीं आ सकते।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39tuDXf

Related Posts:

0 comments: