हेल्थ मिनिस्ट्री ने कोरोना को लेकर की जारी नई गाइडलाइन ,कोरोना से बचना के लिए सुबह शाम करे ये काम

लॉकडाउन खुलने के बाद से लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 

Coronavirus Statewise Patient List In India Updates: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी, दिल्ली दे रहा है टेंशन

बढ़ते कोरोना केसों की संख्या को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से बचाव के लिए नई गाइडलाइन जारी की है हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी की गई नया प्रोटोकॉल खासकर उन लोगों के लिए है जो कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 

Coronavirus Statewise List Of Cases & Patinets In India: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या: भारत में कोरोना की रेकॉर्ड रफ्तार जारी, 24 घंटे में 146 की मौत

दरअसल हेल्थ मिनिस्ट्री ने कोरोना से बचाव को लेकर डेली  योगासन ,प्राणायाम करने के साथ ही च्यवनप्राश   का सेवन करने को कहा है मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से बचने के लिए लोगों को केंद्रीय प्रबंधन मंत्रालय द्वारा इनके नए प्रबंधन प्रोटोकॉल का पालन करना होगा नए प्रोटोकॉल की गाइड लाइन में कहा गया है कि लोगों को घर से निकलते समय चेहरे को किसी कपड़े से कवर करके रखना है। 

bharat me corona marij, corona in india, कोरोना से भारत में मौतें

मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है इसके अलावा स्वच्छता का भी काफी ध्यान रखना है इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी पीने की सलाह दी है और आयुष मंत्रालय इम्युनिटी बढ़ने वाली दवाओं को भी सेवन करने को कहा गया है रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार देश में इस वक्त कोरोनावायरस  मरीजों की संख्या 47 लाख के पार पहुंच गई है। 

Coronavirus News In Hindi : First 1 Thousand Patients Found In 60 Days, Now 5.5 Thousand Infected In 12 Days, Maximum 37 Deaths In One Day - 60 दिन में मिले पहले

हेल्थ मिनिस्ट्री के नए प्रोटोकॉल में यह हैं की डॉक्टर द्वारा बताई गई एक्सरसाइज के साथ सुबह-शाम जरूर टहलने जाएं ,सुबह गर्म दूध या पानी के साथ एक चम्मचच्यवनप्राश  खाने की सलाह दी गई है रोजाना सुबह और शाम को गर्म दूध को हल्दी के साथ पिए ,संतुलित भोजन करें और पर्याप्त मात्रा में नींद ले ,हर रोज एक चम्मच च्यवनप्राश  का सेवन जरूर करें। 

कोरोना वायरस: माचिस की आग से स्टे होम का संदेश -सोशल - BBC News हिंदी

15 दिन तक सुबह शाम 1-3  ग्राम अश्वगंधा का पाउडर का सेवन करें ,हर रोज 1 से 3 ग्राम आमला पाउडर का सेवन करें इसके साथ ही 1 से 3 ग्राम मुलेठी का सेवन करें ,स्मोकिंग और अल्कोहल से दूर रहें और हर रोज योग सेशन में हिस्सा लें हर रोज आयुष मंत्रालय की 500 एमजी sanshamani vati का सेवन करें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3c2YRT6

Related Posts:

0 comments: