कोरोना वायरस से लड़ने वाली दवा तैयार करने में पूरी दुनिया के वैज्ञानिक जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक तमाम कंपनियों ने सिर्फ टीका तैयार करने का दावा किया है।
लेकिन टिके को सफल तभी माना जाता है जब इंसानों पर क्लिनिकल ट्रायल सफल हो जाए अब इसी बीच एक अमेरिकी टीका कंपनी ने दावा किया है कि उसने न सिर्फ टीका तैयार किया बल्कि एक सफल क्लिनिकल ट्रायल भी किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेरिकी दवा कंपनियों ने अपने नए टीके INO-480का इंसानों पर सफल क्लिनिकल ट्रायल कर लिया है लगभग 40 लोगों पर इस टीके का परीक्षण किया गया है सबसे अच्छी बात यह है कि इस दवा का असर 94 फ़ीसदी सफल रहा है।
वैज्ञानिकों का कहना है की टिका का एक खास तरीके से काम करता है इस टिके को इंजेक्शन की मदद से शरीर के अंदर छोड़ जाता है यह दवा कुल मिलाकर एक तरह का डीएनए है जो शरीर के अंदर कोरोना वायरस के खिलाफ डीएनए सिस्टम तैयार करता है।
बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही इनोवियो कंपनी को जल्द से जल्द कोरोना वायरस टीका तैयार करने में काम में लगाया है नए टिके को पहले ही एफडीए की अनुमति मिल गई है परियोजना के तहत ही का कंपनी अगले जनवरी तक 300 मिलियन टीके तैयार करेगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3iil7uZ
0 comments: