फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल की हो रही है शुरुआत ,केवल 1 रूपये में अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स की प्री-बुकिंग

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल  18 सितंबर से शुरू होगी और 20 सितंबर तक चलेगी। 

Flipkart Big Saving Days sale to go live on August 6: Deals on smartphones, appliances and more - Technology News

इकॉमर्स प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक्स पर कई छूट और आकर्षक ऑफर दे रहा है जिसमें मोबाइल ,टेबलेट ,टीवी एक्सेसिरीज  और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल है फ्लिपकार्ड ग्राहकों को उनके पसंदीदा प्रोडक्ट भी बुक करने का भी मौका दे रही है जिसे वे बिक्री के दौरान खरीदना चाहते हैं यह प्री बुक ऑफर 15 सितंबर से 16 सितंबर के बीच वैध है   एसबीआई कार्ड्स या ईएआई  के जरिए भुगतान करने पर छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। 

Flipkart Big Saving Days [18th-20th Sep 2020]: Great Offers On Mobiles & Electronics + SBI Bank Offer


फ्लिपकार्ट ने इस बीच सेविंग डेज सेल के दौरान डील्स और ऑफर्स के तहत मिलने वाले प्रोडक्ट की जानकारी अभी तकशेयर  नहीं की है लेकिन यह बताया गया है कि जो ग्राहक मोबाइल फोन और टैबलेट खरीदने में रुचि रखते हैं वे नो कॉस्ट ईएमआई यानी बिना ब्याज की किस्त कार्डलेस क्रेडिट और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं टीवी और इलेक्ट्रॉनिक्स में रुचि रखने वाले ग्राहकों के लिए भी फ्लिपकार्ट ने नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर के साथ फुल डिवाइस प्रोटेक्शन ऑफर  रखा है। 

Flipkart Big Shopping Days: Awesome Deals On Pixel 2, iPhone X, And More | Beebom

बिग सेविंग डेज  सेल के दौरान नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर के साथ सेल में 3 करोड़ से अधिक इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रोडक्ट होंगे सेल में छूट के साथ मिलने वाले सामानों में वायरलेस माउस ,कीबोर्ड ,पावर बैंक केबल, हेडफोन और भी बहुत कुछ शामिल होगा इसके अलावा एसबीआई कार्ड यूजर्स क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन के साथ 10% तक की तत्काल छूट प्राप्त कर सकेंगे। 

Flipkart Big Saving Days sale begins on September 18: Deals to look out for | Technology News,The Indian Express

इसके अलावा किसी प्रोडक्ट को प्री- बुक कर सकते हैं जिससे उन्हें सेल में यह आइटम जरूर उपलब्ध मिलेगा उन्हें बस ₹1 का भुगतान करना होगा ग्राहकों को प्रोडक्ट को 15 सितंबर से 16 सितंबर के बीच प्री -बुक करना होगा इसके लिए ग्राहकों को फ्लिपकार्ड के होमपेज पर जाना होगा और ₹1 देकर प्रोडक्ट को ब्लॉक करना होगा बकाया को 18 सितंबर रात 11:59 बजे तक दे सकते हैं। 
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Fioqni

Related Posts:

0 comments: