अक्षय कुमार ने बेयर ग्रिल्स के शो में किया तगड़ा खुलासा ,आयुर्वेदिक करने की वजह से इन चीजों का सेवन जरूर करते है ,यहां देखे उनका वीडियो

अक्षय कुमार इन दिनों' इन टू द वाइल्ड विद बियर ग्रील्स 'को शो को लेकर सुर्खियों में है।

Akshay Kumar to shoot with Bear Grylls for Man vs Wild, arrives in Mysuru: report - bollywood - Hindustan Times

 पिछले दिनों शौ के कई प्रोमो वीडियो भी  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है  अक्षय कुमार ने हाल ही में 'इन टू द वाइल्ड 'को लेकर एडवेंचरऔर  टीवी होस्ट के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में भाग लिया इस सेशन में उन्होंने खुलासा किया कि वह हर रोज गोमूत्र का सेवन करते हैं और ऐसा व आयुर्वेदिक कारणों से करते हैं।

Akshay Kumar to feature in special episode of Into the Wild with Bear Grylls | Entertainment News,The Indian Express

अक्षय कुमार से इस दौरान उमा कुरैशी से पूछा कि बेयर ग्रिल्स ने उन्हें हाथी के गोबर से बनी चाय को पीने के लिए किस  तरह से मनाया था ईश्वर अक्षय कुमार ने कहा में चिंतित नहीं था मैं काफी ज्यादा रोमांचित था मैं आयुर्वेदिक कारणों के चलते हर रोज गोमूत्र का सेवन करता हूं तो मेरे लिए ही करना ऐसा करना मुश्किल नहीं था।

Watch: First look of Akshay Kumar in Bear Grylls's 'Into The Wild,' shot at Bandipur | The News Minute

अक्षय की इस बात को लेकर बेयर ग्रिल्स ने कहा कि आप ही हैं जो गाय के मूत्र को आसान चीज कह रहे हैं बेयर ने  यह भी कहा जब लोग फंस जाते हैं तो वह अपने कंफर्ट जोन से बाहर  काम करना बंद कर देते हैं क्योंकि उन्हें कमजोर दिखने का डर होता लेकिन लेकिन  अक्षय किसी भी चीज के लिए तैयार हैं' इन टू द  वाइल्ड विद बियर ग्रील्स 'का हाल ही में प्रोमो वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अक्षय कुमार ने धमाकेदार एंट्री की थी इसके बाद वह बेयर गिल्स के साथ तेंदुओं और हाथी का सामना करते हुए नजर आए थे।

एक्टर कहीं पेड़  पर चढ़ाई दिखाई दे तो कहीं बैठकर बेयर  के साथ हाथी के गोबर से बनी हुई चाय पीते हुए नजर आ रहे थे आपको बता दें कि अक्षय के साथ कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व के  दुशाहसिक  सफर पर गए थे जहां 'इन टू द वाइल्ड विद बियर ग्रील्स 'के एपिसोड की शूटिंग की गई जिसे 11 सितंबर डिस्कवरी प्लस पर प्रसारित किया जाएगा।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZwgzZV

Related Posts:

0 comments: