अक्षय कुमार इन दिनों' इन टू द वाइल्ड विद बियर ग्रील्स 'को शो को लेकर सुर्खियों में है।

पिछले दिनों शौ के कई प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है अक्षय कुमार ने हाल ही में 'इन टू द वाइल्ड 'को लेकर एडवेंचरऔर टीवी होस्ट के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में भाग लिया इस सेशन में उन्होंने खुलासा किया कि वह हर रोज गोमूत्र का सेवन करते हैं और ऐसा व आयुर्वेदिक कारणों से करते हैं।

अक्षय कुमार से इस दौरान उमा कुरैशी से पूछा कि बेयर ग्रिल्स ने उन्हें हाथी के गोबर से बनी चाय को पीने के लिए किस तरह से मनाया था ईश्वर अक्षय कुमार ने कहा में चिंतित नहीं था मैं काफी ज्यादा रोमांचित था मैं आयुर्वेदिक कारणों के चलते हर रोज गोमूत्र का सेवन करता हूं तो मेरे लिए ही करना ऐसा करना मुश्किल नहीं था।

अक्षय की इस बात को लेकर बेयर ग्रिल्स ने कहा कि आप ही हैं जो गाय के मूत्र को आसान चीज कह रहे हैं बेयर ने यह भी कहा जब लोग फंस जाते हैं तो वह अपने कंफर्ट जोन से बाहर काम करना बंद कर देते हैं क्योंकि उन्हें कमजोर दिखने का डर होता लेकिन लेकिन अक्षय किसी भी चीज के लिए तैयार हैं' इन टू द वाइल्ड विद बियर ग्रील्स 'का हाल ही में प्रोमो वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अक्षय कुमार ने धमाकेदार एंट्री की थी इसके बाद वह बेयर गिल्स के साथ तेंदुओं और हाथी का सामना करते हुए नजर आए थे।
एक्टर कहीं पेड़ पर चढ़ाई दिखाई दे तो कहीं बैठकर बेयर के साथ हाथी के गोबर से बनी हुई चाय पीते हुए नजर आ रहे थे आपको बता दें कि अक्षय के साथ कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दुशाहसिक सफर पर गए थे जहां 'इन टू द वाइल्ड विद बियर ग्रील्स 'के एपिसोड की शूटिंग की गई जिसे 11 सितंबर डिस्कवरी प्लस पर प्रसारित किया जाएगा।
When a Western Adrenaline Adventurer meets an Eastern Action Junkie,dont expect fireworks coz Brotherhood is what we found.2 fitness enthusiasts enjoying a stroll through wilderness is what I call a perfect walk in the park. Here’s a preview #IntoTheWildWithBearGrylls @BearGrylls pic.twitter.com/eWXibJBqOc— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 7, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZwgzZV
0 comments: