सोशल मीडिया पर हंस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वन्य जीव बचाव दल जिस वक्त हंस के बच्चे को बचा रहा था तभी पिता हंस ने उस पर हमला कर दिया 2014 में ब्रिटेन में रेस्क्यू हुआ था वाइल्ड लाइफ ऐड के साइमन ने तार में फंसे हंस के बच्चे को बचाया था ब्रिटेन के एक वन्य जीव संगठन वाइल्डलाइफ ऐड ने उस समय यूट्यूब पर लिखा था हंस बहुत ही सुरक्षात्मक माता-पिता है कोब नामक हंस अपने युवा की रक्षा करने के लिए बहुत आक्रामक हो सकता है।

संगठन ने कहा इस साल की शुरुआत में साइमन एक हंस के बच्चे को बचाने के लिए निकले था जो टाइम्स नदी के पास एक बाड़ में फँस गया उसे बहुत गुस्से वाले कोब का सामना करना पड़ा जो अपने गरीब बच्चे के पास किसी को जाने नहीं दे रहा था।
वीडियो के टाइटल में लिखा था' गुस्सैल हंस ने की साइमन की पिटाई पशु कल्याण संगठन द्वारा शेयर किए गए वीडियो 6 साल बाद पर टि्वटर पर वायरल हो गया वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुस्से में पिता हंस अपने पंख फड़फड़ा रहा है वह साइमन को मारने की कोशिश कर रहा है इसके बाद आगे क्या होता है आप वीडियो में देख सकते हैं।
Man saves a baby swan while it’s mom is being a mama..Thank you.. Not all heroes wear capes.. 🙏 pic.twitter.com/RB3D7vr7Py
— Buitengebieden (@buitengebieden_) September 9, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2FuKdYE
0 comments: