सरकार ने एन95 मास्क को लेकर किया ये बड़ा एलान ,अब हो सकेगी इनकी बिक्री

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन समेत दुनियाभर के वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने n95 फेस मस्क ओं कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सबसे कारगर हथियार माना है। 

N95 Mask Re-Use Strategies - SAGES

इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने भारत से इसके निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी ताकि घरेलू जरूरतों को पूरा किया जा सके अब केंद्र ने  एन  95 मास्क के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत काम करने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना जारी कर निर्यात प्रतिबंध हटाने की जानकारी दी। 

Labs Creating Mask Electronic Sterilization Process | Science and Enterprise

 इससे पहले केंद्र ने घरेलू जरूरतों के आधार पर अगस्त 2020 में एन 95  मास्क के निर्यात के लिए हर महीने 50 लाख इकाई की सीमा तय कर दी थी डीजीएफटी की ओर से कहा गया है कि ए 954 और ffp2  मास्क  के समेत ऐसे मास्क  पर लगाया प्रतिबंध हटाया जा रहा है अभी इन फेस मास्क का किसी भी मात्रा में निर्यात किया जा सकता है। 


Doctors scramble for best practices on reusing medical masks during shortage | Live Science

कुछ समय पहले तक इस तरह के मास्क  की आपूर्ति को लेकर बड़ी समस्या थी यहां तक कि देश में कई गुना दाम पर फेस मास्क की कालाबाजारी भी हुई इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने फेस मास्क की अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर कीमत तय की फिर  इसके निर्यात पर पाबंदी लगाई और प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जैसे जैसे बड़ी संख्या में मास्क तैयार होते गए सरकार धीमे-धीमे निर्यात की सीमा बढ़ाती रही अब सरकार ने मास्क  के निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध हटा दिया है। 

Slammed By Trump, 3M Says N95 Mask Exports From U.S. Should Continue : Coronavirus Live Updates : NPR

दरअसल एक समय था जब एन 95  मास्क  की किल्लत की वजह से स्वास्थ्य कर्मियों  तक को   ये मास्क  दोबारा इस्तेमाल करना पड़ रहा था शोधकर्ताओं ने एन 95 मास्क को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए ही हिट व ह्यूमिडिटी  के जरिए संक्रमण मुक्त करने का तरीका खोजा है। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3nopEOK

0 comments: