नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर 3:39 पर महसूस किए रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4 . 2 मापी गई है क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस होतेही लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की कोई जान माल की हानि की कोई खबर नहीं आई है।
भूकंप का केंद्र भरूच से 36 किलोमीटर दूर नेत्रींग मोटा माल पर बताया जा रहा है रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को भरुच के अलावा सूरत, नर्मदा ,अंकलेश्वर, खेड़ा व वडोदरा आदि शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए इससे पहले गुजरात के ही कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए 25 अक्टूबर को कच्छ में 36. 6 तीव्रता का भूकंप का झटका आया था।
गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि इसका केंद्र कच्छ जिले के अंजार शहर से पश्चिम दक्षिण पश्चिम में बालक 12 किलोमीटर की दूरी पर था और इससे सुबह 8:00 बज के 18:00 बजे महसूस किया गया उन्होंने बताया कि भूकंप की गहराई 19. 5 किलोमीटर दर्ज की गई है गुजरात राज्य अपराध के मुताबिक भूकंप जोन में स्थित है।
Earthquake of magnitude 4.2 on the Richter scale occurred in Bharuch, Gujarat at 1539 hours: National Center for Seismology pic.twitter.com/o6bsNvDdbz
— ANI (@ANI) November 7, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3lbAeXZ
0 comments: