चीन की इस बड़ी कम्पनी ने 20 करोड़ लोगो के फोन में डाला ये वायरस ,वो भी उनकी जानकारी के बिना

अगर आपको चीनी मोबाइल पर विश्वास नहीं होता है तो आप गलत नहीं है। 


अभी हाल ही में एक चीनी मोबाइल कंपनी ने ऐसी हरकत की है जो आप को झटका दे सकती है एक चीनी कंपनी ने जानबूझकर करीब  20 करोड़ लोगों के स्मार्टफोन में वायरस डाल दिया अभी इसी हाल में पकड़े जाने पर इसका खुलासा हुआ है टेक साइट themobileindian रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में चीनी कंपनी जियोनी को इस करतूत का दोषी पाया गया है कंपनी ने जानबूझकर लगभग 21 मिलियन मोबाइल फोंस में ट्रोजन हॉर्स वायरस डाल दिया इसके लिए किसी भी मोबाइल फोन यूजर की इजाजत नहीं ली गई।



 प्राप्त जानकारी के मुताबिक चीनी कंपनी जियोनी की सहयोगी कंपनी चेंज अनजिप टेक्नोलॉजी ने यूजर्स के मोबाइल में अपडेट के नाम पर ट्रोजन हॉर्स वायरस डाल दिया और इसके बाद इन मोबाइल यूजर्स को अनचाहे विज्ञापन दिखाए गए कंपनी नहीं विज्ञापनों की मदद से लगभग 4 . 2 डॉलर कमाए इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब चीन की एक कोर्ट ने जिओनी को इस करतूत का दोषी पाया। 


अदालत के इस फैसले के मुताबिक दो करोड़ से ज्यादा जिओनी फोन दिसंबर 2018 अक्टूबर 2019 के बीच एक ऐप के माध्यम से जानबूझकर 'ट्रोजन हॉर्स मैलवेयर 'से संक्रमित किए गए थे कोर्ट ने इस अपराध दोषी अधिकारियों को 3:00 से 3:30 साल कारावास की सजा सुनाई है इसके अलावा हर दोषी अधिकारी पर लगभग 22 लाख का जुर्माना लगा है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3oyHNJu

Related Posts:

0 comments: