आज एक दूसरे के आमने सामने आने वाले है फूटबाल के ये दिग्गज ,देखने को मिलेगा इतने बजे ये खतरनाक घमासान

दुनिया में जब भी फुटबॉल का नाम लिया जाता है दो खिलाड़ी हमेशा जेहन में आते हैं लियोनेल मैसी और  क्रिस्टीयानो रोनाल्डो।


 यह दोनों खिलाड़ी लगभग एक दशक से ज्यादा समय से फुटबॉल में अपना दमखम दिखा रहे हैं लेकिन इस बार यह दोनों खिलाड़ी यूरोपियन UEFA चैंपियन लीग में आमने-सामने होंगी मेसी की कप्तानी वाली बार्सिलोना का मैच क्रिस्टियानो  रोनाल्डो की टीम युवेंटस  से मंगलवार रात 1:30 बजे होगा यह मुकाबला स्पेन के बार्सिलोना शहर के कैंप नाउ स्टेडियम में खेला जाएगा इसे लेकर फैंसी भी काफी उत्साहित हैं। 


इस दिसंबर फुटबॉल क्रेज सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है एक तरफ यूरोप UEFA चैंपियंस लीग और दूसरी तरफ भारत में चल रही हीरो इंडियन सुपर लीग हर दर्शक का मनोरंजन कर रही है इस बीच 8 दिसंबर का दिन फुटबॉल प्रेमियों के लिए डबल धमाके लाने वाला है क्योंकि मंगलवार को रात 1:30 बजे फुटबॉल के दो महान खिलाड़ी आमने-सामने होने वाले हैं हम बात कर रहे हैं लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो  रोनाल्डो कि इन दोनों खिलाड़ी टीम बार्सिलोना और युवेंटस आज  यूरोपियन UEFAचैंपियंस लीग के साथ खेलेगी। 


चैम्पियंस लीग में यह दूसरा मौका है, जब मेसी की बार्सिलोना और रोनाल्डो की युवेंटस, चैम्पियंस लीग के ग्रुप-G में साथ मैच खेलेंगी 29 अक्टूबर को खेले गए मैच में बार्सिलोना बार्सिलोना ने युवेंटस को 2-0 से शिकस्त दी थी इसमें मेसी ने पेनल्टी से एक गोल किया था हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रोनाल्डो यह मैच नहीं खेल पाए थे आपको बता दे की सुपर 16 के लिए पहले ही दोनों टीम में क्वालीफाई कर चुकी है एक तरह बार्सिलोना की टीम 15 पॉइंट के साथ टॉप पर है वही युवेंटस  की टीम एक हार के साथ 12 पॉइंट लेकर दूसरे नंबर पर है। 


 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33O03Xx

Related Posts:

0 comments: