सोशल मीडिया पर शादी के दौरान एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा जिसको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दुल्हन ने पीछे से दूल्हे के कपड़ों को खींचा और फेरे लेने के लिए सही दिशा दिखाई आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो को शेयर किया साथ ही मजेदार कैप्शन भी लिखा वीडियो में देख सकते हैं कि गुरुद्वारे में दूल्हे दुल्हन के लिए खड़े होते हैं।
सच्ची जीवनसाथी आपको हमेशा सही राह दिखाती हैं 😅😅.(Wait till 14th Second) pic.twitter.com/yRJxM2jT4i— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 14, 2020
दूल्हा गलत दिशा में फेरों के लिए आगे बढ़ता है तभी दूल्हे को दुल्हन प्यार से पीछे की तरफ खींचती है और दूसरी तरफ चलने को कहती है ये देख वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं।
First lesson on the first day, remember that for ever, she is the boss even if the sword is in your hands 😅
— Deepak Chandani (@DeepakMeharcha1) December 10, 2020
आईपीएस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'सच्ची जीवन साथी आपको हमेशा सही राह दिखाती है 'इस वीडियो को दीपांशु काबरा ने 14 दिसंबर की सुबह शेयर किया है जिसके अब कुछ ही घंटों में 4000 से ज्यादा व्यूज हो गए थे साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और कई री ट्विट्स भी हो चुके हैं लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है।
— Adi Bvr (@prabhasuta) December 10, 2020
. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gLj2av
0 comments: