सोशल मीडिया पर फुटबॉल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको काफी हैरानी होगी।
ग्राउंड पर कई बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं गोलकीपर ने बड़े ही शानदार अंदाज में गोल को बचाया इसके देसी स्टाइल को देखकर टि्वटर यूजर्स पर भी उसके फैन हो गए वीडियो को मूल रूप से एशियाई फुटबाल परिसंघ के आधिकारिक पेज पर शेयर किया गया था।
बच्चे टीम बनाकर फुटबॉल खेल रहे थे दोनों में से किसी एक टीम के गोलकीपर ने शानदार स्टंट्स करके कई गोल को बचाया सरवर की जर्सी पहने गोलकीपर कीपरिंग कर रहा था दूसरी टीम के खिलाड़ियों ने लगातार चार बार गोल करने की कोशिश की लेकिन लड़का गेंद को डिफलेक्ट करता रहा और गोल होने से बचाता रहा।
Wow! 👍Watch this! Why is India 🇮🇳 not winning the world cup in football?— Erik Solheim (@ErikSolheim) December 12, 2020
नार्वे के डिप्लोमेट एरिक सोलमेन ने इस वीडियो को शेयर किया है वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा हुआ' इसे जरूर देखें क्यों क्यों भारत फुटबॉल का वर्ल्ड कप नहीं जीत पा रहा है 'एरिक ने इस वीडियो को ट्विटर पर 12 दिसंबर को शेयर किया था जिसकी अब तक 1 . 6 मिलीयन व्यूज हो चुके हैं साथ ही 8000 से ज्यादा लाइक्स और 214 कमेंट भी हो चुके हैं लोगों ने भी पर रिएक्शन दिए है।
Sir only goal keeper can't win world cup.. look at the strikers. Can't hit one goal— Sunriser (@Mogambo10153719) December 12, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3qWiZNI
0 comments: