केवल 3 लाख तक की ये शानदार फीचर्स वाली गाड़ियाँ ,स्टाइलिश गाड़ियों को भी देती है मात

गाड़ियों का शौक हर किसी के पास हर किसी को होता है लेकिन महंगाई की वजह से बजट खराब होने की वजह  कई लोग इसे खरीद नहीं पाते। . 


लेकिन आज हम आपके लिए 300000 से भी कम रुपए में नई कारों की जानकारी लेकर आए हैं। 


 1 रेनॉल्ट क्विड कार: रेनो क्विड से भी तीन लाख से कम दाम वाली कार है जिस की शुरुआती कीमत 2. 83  लाख रुपए है शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन माइलेज भी देती है रीनॉल्ट क्विड में 0 . 8 - लीटर और 1 लीटर इंजन का विकल्प मिलता है परफॉमेंस  की बात करें तो रेनॉल्ट क्विड का 0 . 8 - लीटर इंजन 5600 आरपीएम पर 54 ps की पावर और 4250 आरपीएम पर 799 सीसी का इंजन है इसका माइलेज 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर है इसके सभी मॉडल में ड्राइवर साइड एयरबैग ,सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर फीचर्स मौजूद है। 


 2 मारुति सुजुकी अल्टो कार :मारुति सुजुकी अल्टो कार काफी लंबे समय से भारत में  हर किसी की फेवरेट रही है यह मारुति की बिकने वाली कारों में सबसे सस्ता और अच्छा ऑप्शन है इसमें ताकत के के लिए 796 सीसी तीन सिलेंडर, 12 वोल्ट, bs-6 इंजन दिया गया है परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन से 1000 आरपीएम पर 48 ps की मैक्सिमम ताकत और 3500 rpm   पर 69 एमएम का पीक टॉर्क  पैदा करता है इसका इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है मारुति सुज़ुकी ऑल्टो में 22.  5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट में 31. 59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अल्टो की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2 .  94लाख  रुपए है। 


  3 डस्टन रेडी गो कार :डस्टन रेडी गो कार देखने में कमाल की ही  नहीं है बल्कि इसके फीचर्स भी शानदार है इंजन में 0 . 8 लीटर और 1 लीटर इंजन चुनने का विकल्प मिलता है परफॉर्मेंस की बात करें तो डैटसन redi-go  का 0 .  8 लीटर इंजन 5678rpm पर   पर 54 पीएस की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 एमएम का टॉर्च पैदा करता है इसका इंजन 5 फाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है वही डस्टन redi-go की शुरुआती कीमत की बात करें तो यह दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2. 86 लाख रुपए है जो इसके टॉप वैरियंट पर 4  . 77   लाख रुपए तक जाती है। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3mjsunl

Related Posts:

0 comments: