गुजरात सरकार ने की एडवाइजरी जारी की है जिसमें ब्लैक फंगस के लक्षण के बारे में बताते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है।
वैसे एडवाइजर डॉक्टरों के लिए जारी हुई है जिसमें बताया गया कि कैसे कोरोना की वजह से पहले ही कमजोर हो चुके लोगों में यह दुर्लभ संक्रमण दिख रहा है ब्लैक फंगस इसलिए खतरनाक है क्योंकि इससे लगभग 50% मृत्यु दर होती है और इससे बचने पर भी मरीज की आंखों की रोशनी जाने से लेकर चेहरा विकृत हो जाने जैसी संभावनाएं रहती है अहमदाबाद और राजकोट के बाद ऐसे मामले दिल्ली मुंबई में भी आ रहे हैं।
दिल्ली से आए मामलों में मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई हैक्या अब कोरोना के बाद कोई नई बीमारी दुनिया में तहलका मचाने आ गई है इसके बारे में आपको बता दें कि यह बीमारी पहले से ही जानकारी में थी इसके मामले इतने आम आम नहीं थी लेकिन कोरोना की वजह से इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से ही लोगों में यह बीमारी जोर देने लगी है जबकि पहले यह बीमारी डायबिटीज या किसी तरह के ट्रांसप्लांट से गुजरने वाले लोगों और बुजुर्ग लोगों को भी ज्यादा प्रभावित करती थी यह बीमारी और म्यूकोरमाईसाइट्स नामक फफूंद से उठती है यह फफूंद नाक से होते हुए शरीर के सभी अंगों तक पहुंच जाता है।
आमतौर पर यह फफूंद हवा में होता है और सांस के जरिए नाक में पहुंचता है कई बार शरीर के कटे या जले स्थानों के संपर्क में आने पर इंफेक्शन हो सकता है नाक इसके शरीर के अंदर जाने की प्रमुख जगह है लेकिन यह शरीर के किसी भी अंग से अंदर शरीर में अंदर घुस सकता है खराब ब्रेड पर काले रंग की जो परत दिखती है दरअसल यही फफूंद है यह पेड़ों या किसी भी सड़ी हुयी चीज पर दिख सकती है इसके संपर्क में आने पर यह तेजी से शरीर में प्रवेश करती है और फैल जाती है।
अगर इसके कुछ शुरुआती लक्षण को पहचान लिया जाए वह समय पर इलाज मिल जाए तो इससे मौत की दर कम हो सकती है डायबिटीज के मरीजों के अलावा ऑर्गन ट्रांसप्लांट से गुजरे लोगों और कोरोना से कमजोर हो चुके लोगों को इसी सचेत रहने की जरूरत है सिर में दर्द ,नाक बंद ,अंदर पपड़ी जमना , आंखों में लालीमां के साथ सूजन इस तरह के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें हालांकि यह बीमारी एक के साथ एक दूसरे को या जानवरों से इंसानो से इंसानो में नहीं फैलती है बल्कि सीधे फंगस के संपर्क में आने पर ही इस संक्रमण का डर रहता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38vCFQ4
0 comments: