जब कोरोना काल में बराक ओबामा के घर आ गया उनकी बेटी का बोय्रफ्रेंड रहने के लिए ,बराक ओबामा को उसके ज्यादा खाने से हुयी दिक़्क़त

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को कौन नहीं जानता कोरोना वायरस महामारी के दौरान उनके घर पर एक गेस्ट के रहने की सूचना मिली थी। 



यह गेस्ट कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी मलिया ओबामा का बॉयफ्रेंड रोरी फरकुहरसन था इस बारे में बताया कि उनके घर इस साल मार्च महीने में क्वारंटाइन के दौरान रहे और इसके चलते उनके ग्रॉसरी का बिल 30 फ़ीसदी से अधिक हो गया उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि एक जवान आदमी की खुराक ज्यादा होती है इस वजह से उनका ग्रोसरी और महीनों की तुलना में अधिक आया है। 


ओबामा ने गुरुवार को बताया कि कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों में मेरी बेटी आलिया का बॉयफ्रेंड हमारे परिवार के साथ ही क्वारंटाइन हुआ था अब बता दे की  मलिया  बराक ओबामा की बड़ी बेटी है और वह रोरी से प्यार करती है ओबामा ने मलिया के बॉयफ्रेंड रोरी  के बारे में शो के दौरान बताया कि रोरी के पास  विजा था और उसके पास नौकरी भी थी इसलिए हमने उसे अपने साथ क्वॉरेंटाइन के दिनों में रख लिया मैं उसे पसंद करना नहीं चाहता था लेकिन वह अच्छा लड़का है औरओबामा  ने यह भी बताया कि क्वारंटाइन के दौरान बेटियां मलिया साशा औररोरी  के साथ उन्होंने काफी अच्छे पल बिताए। 


ओबामा ने इन लोगोंकार्ड गेम भी खेलना सिखाया  और  ओबामा ये भी  बताया कि रोरी के खाने की खुराक उनकी बेटियों से काफी अलग थी   उसे खाते देखना अजीब लग रहा था लेकिन इससे हमारी ग्रोसरी का बिल 30 फ़ीसदी बढ़ गया खबर के मुताबिक मलिया  ओबामा और रोली  फरकुशन  सन 2017 में हावर्ड पढ़ाई के दौरान  मिले थे।
 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3h5wx4J

Related Posts:

0 comments: