किसान रैली के बीच घुसा एक शूटर ,बोला 4 किसानो को मारने की मिली थी सुपारी

कृषि  कानूनों को लेकर इस समय किसान और नेताओं में ठनी  हुई है  दिल्ली हरियाणा सिद्धू बॉर्डर पर किसान धरना दे रहे हैं। 



अभी इसे  लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है सिंधु बॉर्डर पर एक शुक्रवार रात से किसानों ने एक संदिग्ध को पकड़ा है मीडिया से बात करते हैं उसका  कतिथ शूटर ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि 26 जनवरी को कुछ गलत होने पर मंच पर बैठे 4 किसान नेताओं को गोली मारने के आदेश दिए गए थे शूटर ने दावा किया है कि 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली में गोली चला कर माहौल खराब करने की साजिश रचने वाला था। 



किसानों ने जिस संदिग्ध को पकड़ा है उसने बताया कि 23 से 26 जनवरी के बीच किसान नेताओं को गोली मारी   जानी थी और महिलाओं का काम लोगों को भड़काना था उसने कबूल किया कि उसने जाट आंदोलन में भी माहौल बिगाड़ने का काम किया है संदिग्ध ने खुलासा किया कि प्रदर्शनकारी किसान हथियार लेकर जारहे है या नहीं यह पता लगाने के लिएदो टीमे  लगाई गई है शूटर  की ओर से बताया गया है कि 26 तारीख को जब किसान नेता मंच पर बैठे हुए थे उसी वक्त गोली मारने के आदेश से दिए गए थे इसके लिए सीट सूटर को 4 लोगों की तस्वीर भी दी गई थी। 



शूटर ने बताया  19 जनवरी से सिंधु बॉर्डर पर है उसने बताया कि जब 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली निकालते किसानों के साथ मिल जाता अगर प्रदर्शनकारी परेड के साथ निकलते तो हमें उन पर फायर करने के लिए कहा गया था सिंधु बॉर्डर पकड़े गए शूटर को क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले जाया गया है पूछताछ के दौरान पता चला है कि उसका नाम  योगेश है और वह सोनीपत के न्यू जीवन नगर का निवासी है उसका अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं मिला है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3p6qct8

0 comments: