मेड इन इंडिया गेम FAU _G को लॉन्च से पहले ही मिले 40 लाख से जायदा प्री रजिस्ट्रेशन

पब्जी गेम पर आधारित भारत का मेड इन इंडिया फौजी गेम 26 जनवरी को लॉन्च होगा। 



  लांच होने से पहले ही इस गेम को काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है फौजी गेम को अब तक 40 लाख से ज्यादा फ्री रजिस्ट्रेशन को प्ले गूगल प्ले पर इससे पहले मिल चुके हैं इस गेम के डाउनलोड करने nCore गेम्स ने   इस बात की जानकारी दी है उनको बता दे इस गेम का प्री  रजिस्ट्रेशन नवम्बर  के आखिर में शुरू हुआ था। 



पहले फौजी गेम का लांच पिछले साल ही किया जाना था लेकिन अब फाइनली से 26 जनवरी को लांच किया जाएगा फौजी के लिए प्री  रजिस्ट्रेशन शुरुआत में हाई एंड और मिड रेंज एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए शुरू किए गए हैं हालांकि   गेम को डिवेलप करने वाली  nCore गेम्स का कहना है कि भविष्य में इस गेम को लो एंड डिवाइसों के लिए कंपैटिबल बना देगी। 



26 जनवरी को लांच होने के बाद इस गेम को आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए लाया जा सकता है फौजी गेम को डिवेलप करने वाली   nCore गेम्स के  को फाउंडर और चेयरमैन विशाल गोंडल  ने बताया कि फौजी को अब तक 40 लाख से ज्यादा प्री रजिस्ट्रेशन हासिल हो चुके हैं और हमने अभी तक लो एंड डिवाइसों को इसमें शामिल नहीं किया है हमें उम्मीद है कि इस गेम को लॉन्च  से पहलेआंकड़ा  50 लाख तक पहुंच जाएगा मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी और गेम को इतना अच्छा  रिस्पांस अभी तक भी मिला है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Mecd60

0 comments: