एक रिपोर्ट के मुताबिक सिरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजनेका की कोविशील्ड की 20 लाख खुराक विमान के जरिए शुक्रवार को मुंबई हवाई अड्डे से ब्राजील के लिए रवाना हो गई और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए भारत का अहसान जताया है।
उन्होंने हनुमान जी की तस्वीर शेयर करते हुए भारत को धन्यवाद दिया उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शुक्रिया अदा कहा एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने शुक्रवार को कहा कि' नमस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में भारत के एक महान भागीदार होने के लिए ब्राजील आज खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा है ब्राजील को कोरोना वैक्सीन के रूप में मदद करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और उन्होंने बजरंगबली की एक तस्वीर की जिसमें वह संजीवनी बूटी लेकर जा रहे हैं।
आप यहां पर इस ट्वीट में देख सकते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से जल्द सेजल्द कोरोना की वेक्सीन की मदद के लिए पत्र लिखा था।
- Namaskar, Primeiro Ministro @narendramodi
— Jair M. Bolsonaro (@jairbolsonaro) January 22, 2021
- O Brasil sente-se honrado em ter um grande parceiro para superar um obstáculo global. Obrigado por nos auxiliar com as exportações de vacinas da Índia para o Brasil.
- Dhanyavaad! धनयवाद pic.twitter.com/OalUTnB5p8
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3pcA1pk
0 comments: