पाकिस्तान के फेमस कैफे की दो महिला मालकिनों ने अपने कैफे के मैनेजर की अंग्रेजी का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी बड़ा बवाल हो गया जिसके बाद उन दोनों महिलाओं ने माफी भी मांगी है महिलाओं ने खुद को उजमा और दिया के रूप में पेश किया है और उन्होंने बताया कि वह इस्लामाबाद में कैफे कैनोली की मालकिन है 9 साल से काम कर रहे मैनेजर से खुद को अंग्रेजी में पेश करने के लिए कहती है और फिर हँसती है क्योंकि वह अंगेरजी भाषा में बात करने के लिए संघर्ष करता है जिसमें व स्पष्ट रूप से सहज नहीं है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन दोनों महिलाओं की क्लास लगा दी और पाकिस्तान में #BoycottCannoli टॉप ट्रेंड बना हुआ है वीडियो में उजमा और दिया ने बताया किमैनेजर उनके साथ 9 साल से मैनेजर अवेस काम कर रहा है।
आप यहां पर देख सकते हैं कि कैसे दोनों महिलाएं इंग्लिश के बारे में जानकारी लेते हुए उससे अंगेर्जी बोलने के लिए कहती है उस क्रम होटल में काम करने वाले कर्मचारी का मजाक उड़ा रही हैं वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा है कि' यह कितना दुखी करने वाला है क्लास प्रिवलेज, कोलोनियल हैंगओवर और पाकिस्तानी अभिजात वर्ग का दबदबायह सभी एक हि क्लिप में आखिर में मैनेजर हीरो साबित हुआ और उनके हार्ड वर्क के लिए सलाम।
This is just so sad. Class privelege, colonial hangover and depravity of Pakistani elite -- all rolled into one clip. The hero here is this manager and my salam to him for his hard work, dedication and putting up with this! pic.twitter.com/8IVnE6nSYv
— Raza Ahmad Rumi (@Razarumi) January 21, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3sSxZgG
0 comments: